पांच रुपये के
लिए ले
ली जान
रवीन्द्र व्यास
टीकमगढ़ //- बुंदेलखंड इलाके
के
टीकमगढ जिले के निवाडी में
पाँच रुपये केलिए , एकव्यक्ति
की ह्त्या
कर दी और उसके परिवार
के तीन
लोगो को गंभीर
रूप से
घायल कर
दिया ।
घायलों को
इलाज के
लिए झांसी
रेफर किया
गया है
।
पुलिस ने एक आरोपी को तो गिरफ्तारकर लिया जब की पांच अब
भी फरार
हैं ।
निवाडी कस्वे के चोपरा मुह्हले
के
दिनेश यादव ने बताया की
अपनी बेटियों
को दस
रु देकर कुरकुरे लेने भेजा था
। जब
काफी देर
तक नहीं
आई तो
हमने जाकर
देखा
तो ये वहीँ कुरकुरे खा
रही थी
। हमने
पूंछा की कितने
के लिए
तो बताया
की पांच
रु के
। हमने
कहा की
तुम्हे दिए
तो दस
थे ।
किराना दुकान
दार
सत्येन्द्र यादव बोला
की दस
के दिए
हैं ।
इस पर
वह जब
बहस करने
लगा
तो हम वापस आ गए । अन्धेरा होने
पर
सत्येन्द्र , जितेंद्र , राजेन्द्र और इनके साथ
कुछ और
थे घर
पर आये
थे ।
दरवाजा खुलवाकर
इन्होने हमारे
भाई परमानंद
को
मार दिया । हम लोगों
को भी घायल कर दिया
,जिसमे
हम और हमारी पत्नी और
पुत्र घायल
हो गए
।
निवाडी
एस.डी.ओ.पी. के.आर.
सिजोरिया- ने बताया की परमानंद यादव दिनेश
यादव
उसकी पत्नी और पुत्र को गम्भीर चोंटे
आयी ।
तीनो को ईलाजके
लिये
निवाड़ी अस्पताल भेजा गया जहा परमानंद की
मौत हो
गई ।
पुलिस ने
सत्येन्द्र यादव को गिरफ्तार कर
लिया है बाकी आरोपी पकड़ लिए जाएंगे
। उन्होंने
बतया कीसत्येन्द्र
किराना दुकान
चलाता है
वहां दिनेश
और सत्येन्द्र
के बीच
कुछ विवाद
हुआ था
।
इस घटना के
बाद से
मुहल्ले में
तनाव के हालत हैं । कोई
और
बवाल ना हो इसके लियेमोहल्ले
में
पुलिस बल तैनात किया गया
है।
सूखा ग्रस्त बुंदेलखंड इलाके में
किसान और
औरआम आदमी
परेशान है
। उसके
लिए
एक एक पैसा कीमती है
।
इन हालातो में जिस पांच
रु मेंमात्र
एक कप
चाय आती
है
उसके पीछे एक को मौत
के घाट उतार दिया गया , तीन
लोगजिंदगी और मौत से जूझ
रहे हैं
।
बुंदेलखंड इलाके की
इस दशा
के लिए
किसे जिम्मेदार
ठहरायाजाए । तीन दिन पहले ही
छतरपुर जिले
में एक
बालक ने
दस रु
के लिए
आत्म ह्त्या
कर ली
थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें