26 नवंबर, 2015

Cort_Hat Bajar

न्यायालय परिसर  में लगती है मंडी
 राजेन्द्र सिंह 
बुंदेलखंड के मध्य प्रदेश इलाके का छतरपुर  जिला  प्रदेश सरकार  विज्ञापन वाक्य " अजब है पर गजब है " को चरितार्थ करता है ।  जिले की  गौरिहार तहसील न्यायालय  परिषर शनिवार को  साप्ताहिक हाट लगती है  ।  हाट वाले दिन इस न्यायालय में सब्जी मंडी का शोर तो सुनाई देता हे ,  इस दिन  न्यायालय में पीडितो की  फ़रियाद नहीं सुनी जाती । 

                     गौरिहार जहाँ जनपद कार्यालय और तहसील न्यायालय एक ही प्रांगण में स्थित है ,।  इसी प्रांगण में ग्राम पंचायत के द्वारा साप्ताहिक हाट लगवाई जाती  है ।  जिस तहसील न्यायालय में हर रोज मुवक्किलों की पुकार न्यायालय में हाजिर होने के लिए लगाई जाती हो वही साप्ताहिक
हाट के दिन सब्जी बेंचने वालों और खरीदने वालों का कलरव सुनाई देता है । ,यहाँ तक की सब्जी भाजी वालों की आवाजों से परेशान तहसीलदार गौरिहार बी डी नामदेव  ने इस दिन न्यायालीन काम तक बंद करवा रक्खा है ।  यहाँ के प्रसाइडिंग ऑफिसर ,स्टाफ ,अधिवक्ता ,और मुवक्किल सब परेशान रहते है ,।  तहसील न्यायालय के  अधिवक्ता महेंद्र सोनी बताते है की शनिवार के दिन यहाँ बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।आलम ये हो जाता है की सब्जी भाजी बेचने वाले तहसील कोर्ट के मुख्य गेट के बाहर तक बैठ जाते हैं ऐसे में मुवक्किलों का निकलना तक दूभर हो जाता है।कुछ इसी तरह के हालात जनपद पंचायत कार्यालय के भी हो जाते हैं।
अहम  बात ये है ये सिलसिला परम्परा के नाम पर बरसों से चला आ रहा है । लेकिन तहसील कोर्ट के काम में दखल न हो इसके लिए कोई भी कारगर कदम अब तक नहीं उठाये गए है ,। ऐसे में जब हमने इस मुद्दे को उठाया तो   चंदला विधायक आर डी प्रजापति से ले कर जनपद सी ई ओ प्रतिपाल सिंह बागरी ने  जल्द ही बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने और विकल्प के रूप में बाजार को रविवार के दिन लगवाने की बात की।बड़ा सवाल ये है की ये व्यवस्था अभी तक क्यों नहीं की गयी ।
जाहिर है भले ही तहसील न्यायालय राजस्व न्यायलयों की सबसे छोटी इकाई है ,लेकिन परम्परा के नाम पर न्यायालीन गरिमा को ताक में रखकर परिसर में इस तरह से बाजार लगने का ये सिलसिला थमता है या बदस्तूर जारी रहता है देखना काफी दिलचस्प  होगा । 

कोई टिप्पणी नहीं:

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...