रवीन्द्र व्यास
खजुराहो 9 नवम्बर :अभी तक: आज यहां एक इजराइल के पर्यटक को मधुमक्खियों ने बुरी तरह से घायल कर दिया । यह पर्यटक खजुराहो के मदिर धूमने के बाद खजुराहो मेला ग्राऊँड में फोटो ग्राफी कर रहा था।
खजुराहो के सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार पी आर रैकवार ने बताया की मेला ग्राऊंड
के पास खजुराहो
नगर परिषद की
पानी की टंकी
में मधुमक्खियों के
कई छाते लगे
हुए है ।
यही मेला की
दुकाने भी लगी
हैं । इस
इलाके में जब
यह इजराइली पर्यटक
के पीनी (३८) फोटो
खींच रहा था
। इसी दौरान
मधु मक्खियाँ उस पर टूट
पड़ी । मधु
मक्खियों के इस
हमले से बचाने
के लिए स्थानीय
लोगो ने पर्यटक
को फर्श और
गद्दा से ढक
कर बचाया ।
मौके पर पहुंची
पुलिस ने तत्काल
ही पर्यटक को एक
एम्बुलेंस से खजुराहो
के स्वास्थ्य केंद्र
ले गए ।
जहां उसका इलाज
किया गया ।
इलाज के बाद
जिला अस्पताल छतरपुर
के लिए रिफर
कर दिया गया।
इससे
पहले भी कई
वार यह मधुमक्खियों
लोग़ों पर हमला
कर चुकी है। खजुराहो नगर परिषद
की लापरवाही से
इस जर्जर टंकी
से मधुमक्खियों का
छाता नहीं हटाया
गया ,मधुमक्खियों के
हमले के काफी
देर बाद एम्बुलैंस
से धायल विदेशी
पर्यटक को खजुराहो
के प्राथमिक स्वास्थ
केंद्र लाया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें