घर से गायब हुआ लडक़ा मिला मंदिर मे
15 वर्षीय किशोर ने मां काली के मंदिर मे चढाई जीभ
रवीन्द्र व्यास
पन्ना // बुंदेलखंड इलाके अब भी अंध विश्वास के अभिशाप से मुक्त नहीं हो पाया है । मंगल वार की सुबह पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील देवरा भापतपुरा गाँव में माँ काली देवी मंदिर में एक बालक ने अपनी जीभ चढ़ा दी । यह बालक दो दिनो से घर से गायब था । लडके का पता तब चला जब उसने मंदिर में जीभ चढ़ा दी ।
मंदिर के पुजारी शंकर रैकवार ने फोन कर हरप्रसाद पटेल को बताया की उनके लड़के राजू (१५) ने आज मंदिर में जीभ चढ़ा दी है । पुजारी की बात सुन पूरा परिवार सकते में आ गया । घटना की खबर जैसे ही भापतपुर गाँव मे पहुंची तो मंदिर मे पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया । पुजारी शंकर के अनुसार राजू ने ब्लेड से जीभ काटी और माता के चरणो में अर्पित कर दी । बालकगाँव वालो को बताया की यह सब अपनी इच्छा से किया है अबोध बालक के इस कदम की चर्चा पुरे पन्ना जिले में फ़ैल गई । , बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है अजयगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया ।
छतरपुर जिला के राजनगर के मूल निवासी हर प्रसाद पटेल पिछले काफी समय से इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना में रह रहा है । सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे अपने घरवालो को बगैर बताये उसका बेटा राजू गायब हो गया । शाम तक वह घर नही लौटा तोपरिजन ने रिश्तेदारो मे खोजबीन की , मंगलवार को इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस मे दी,जिस पर पुलिस ने गुम इंसान के तहत मामला कायम किया। मंगलवार की दोपहर उन्हें जीभ चढ़ाने की सूचना मिली । लडक़े के पिता केअनुसार मां काली की कृपा से ही मेरे दो पुत्र हुये औरइस मंदिर मे हम लोगो का हमेशा आना बना रहता है, हो सकता है इसी कारण बच्चे का मनआस्था की ओर बढने लगा हो और जिसके चलते उसने मां के चरणो मे जीभ समर्पित कर दीहो,।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें