रवीन्द्र व्यास
छतरपुर // २२ नव 15 // फतेहपुर सांसद और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आजम खान के बयानों को समाज को बांटने वाला बताया । वहीँ कोंग्रेस पर न काम किया है और न करने देंगे के आधार पर राजनीती करने का लगाया आरोप ,। वे शनिवार छतरपुर से 90 किमी दूर सिजई में मंदिर स्थापना और महायज्ञ में शामिल होने आईं थी, इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही ।
छतरपुर // २२ नव 15 // फतेहपुर सांसद और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आजम खान के बयानों को समाज को बांटने वाला बताया । वहीँ कोंग्रेस पर न काम किया है और न करने देंगे के आधार पर राजनीती करने का लगाया आरोप ,। वे शनिवार छतरपुर से 90 किमी दूर सिजई में मंदिर स्थापना और महायज्ञ में शामिल होने आईं थी, इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही ।
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पत्राकारों द्वार आजम खान के बयानों के सम्बन्ध में पूंछने पर उन्होंने कहा की समाज को बांटने का उन्ाक शुरू से रहा है । भारत माता को डायन कहा , राम को अय्यास कहा , उनके हर बयान में देश विरोधी बयान निकल रहा है , कल में देख रही थी , उन्होंने एक लड़की जिस का रेप हुआ उस लड़की को उन्होंने किस तरह से बोला । मुझे लगता है उन्हें किसी मामले में तो गंभीर होना चाहिए । उत्तर प्रदेश सरकार के मान्यवर मंत्री हैं , में कह सकती हूँ मुलायम सिंह के बाद अगर सपा में किसी की चलती तो आजम खान की चलती है । इस तरह के बयानों के पीछे वे वजह भी बताती हैं की 2017 का चुनाव रहा है काम तो कुछ किया नहीं , काम कर नहीं पाये तो जनता को डिवाइडेड करने की कोशिश कर रहे हैं की हमारे विकाश की तरफ जनता का ध्यान ना जाए ।
प्रधान मंत्री मोदी पर किये जा रहे विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा असल बात यह है की स्वयं की जैसी मानसिकता होती है वही मुंह से निकलता है । मोदी जैसा व्यक्तित्व पुरे विश्व में नहीं है । आज में यह कह सकती हूँ कोई ऐसा प्रधानमन्त्री हुआ है जो दूसरे राष्ट्राध्यक्षों को ही कुर्ता पायजामा में गुरुद्वारे में प्रसाद खिलवा दे तो इससे बड़ी बात क्या होगी । कांग्रेस पर देश का विकाश ना करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा की देश का ना विकास किया और ना करने देगी की नीति पर चलती है ।
साध्वी ने आतंकवाद को देश और विश्व के लिए ख़तरा बताया । साध्वी ने केंद्र सरकार पर लचर होने के आरोप से इंकार करते हुए कहा की केंद्र का ध्यान विकाश पर है , इन लोगों ने वाद विवाद कर देश के विकाश को रोका है । बयानों में उलझाकर देश देश के विकाश से ध्यान हटाना चाहते हैं । हमारी सरकार विकाश करना चाहती है । देश में आजादी के बाद से जो गरीबों के लिए काम करना चाहिए नहीं हुआ , हमारी सरकार ने गरीबों के लिए काम किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें