टल्ली महिला ने थाने में हंगामा किया
रवीन्द्र व्यास
टीकमगढ़
९ नवम्बर :अभी
तक: कोतवाली में कल एक महिला ने दारु के नशे में जम
कर हंगामा किया । नशे में धुत्त यह महिला पुलिस वालों से रिपोर्ट दर्ज करने के लिए
कहती रही और पुलिस इसको समझाती रही । पुलिस के सामने अजीब उलझन थी क्योंकि घटना के
समय थाने में कोई महिला पुलिस नहीं थी ।
नरैया मुहल्ला निवासी रेहाना ने शराब के नशे में धुत्त होकर खुलेआम कोतवाली में पुलिस वालों से ही गाली-गलौंच की । यह महिला पुलिस पर दबाव बना रही थी कि वह उसके परिवारी जनों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करें क्यों
कि उन्होंने शराब में उसे डाई पिला दी है।

गाली सुनते पुलिस
वाले उससे अस्पताल
जा कर इलाज
कराने का अनुरोध
करते रहे ।
जिस पर यह महिला अड़ गई कि पहले हमारी रिपोर्ट लिखो,। लेकिन कोतवाली में उस समय महिला पुलिस बल मौजूद न होने के कारण कोतवाली पुलिस
बेबस नजर आई
।
जब यह महिला हंगामा कर रही थी तो उसके परिजन तथा मुहल्लेवासी चुपचाप तमाशा देखते रहे। महिला के पिता ने बताया कि रेहाना दो शादियां करउन्हें तलाक दे चुकी है । फिर से उनकी छाती पर जबरन मूंग दलने आ गई है। उसके ऊपर किसी भी अच्छी बात का कोई असर नहीं होता।पुलिस
वालो ने उस
समय राहत की
साँस ली जब
लगभग एक घंटे हंगामा करने केबाद उक्त महिला वहां से टैक्सी में बैठकर चली गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें