16 नवंबर, 2015

पानी के  फसाद में युवक की ह्त्या 

छतरपुर  / 16 नव 15 / से 90 किमी दूर चंदला थाना इलाके में सिचाई  के पानी के विवाद में एक युवक की देर रात गोली मार कर ह्त्या कर दी गई । पुलिस  ने ह्त्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों  की तलाश शुरू कर दी है ।
                                     लवकुशनगर एस डी ओ पी एम पी पौराणिक ने बताया की ग्वाल भाटा गाँव में  खेत पर सिचाई को लेकर  प्रकाश राजपूत का  अपने ही चचेरे भाई  राम सजीवन और रामेश्वर राजपूत से विवाद हुआ था । इन लोगों के बीच विवाद इतना बड़ा की  राम सजीवन और रामेश्वर ने प्रकाश(३२) को भरतल  बंदूक  से गोली मार दी । गोली लगने से प्रकाश की मौत हो गई । चंदला थाना पुलिस ने माला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...