बुंदेलखंड में ठण्ड से तीन की मौत
दमोह /छतरपुर /
बुंदेलखंड का इलाका इन दिनों शीत लहर की चपेट में है । कड़ाके की ठण्ड में पिछले ६० घण्टे के दौरान दो लोगों की मौत हो गई । एक की मौत छतरपुर जिला अस्पताल में हुई । दमोह जिला में दो की मौत खेत पर सिचाई करते समय हो गई ।
दमोह जिला के नोहटा थाना क्षेत्र के बम्होरी गांव का गन्नू यादव (35) शुक्रवार की रात खेत पर सिंचाई के लिए गया था । शनिवार की सुबह बेहोश मिला । उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित करदिया। दमोह जिले के ही कुम्हारी थाना क्षेत्र के हाथीघाट बेलखेड़ी के संतोष अहिरवार (30) की भी , ठंड लगने से मौत हो गई ।
छतरपुर जिला अस्पताल में भद्दू पटेल (60 ) की मौत ठण्ड लगने से हो गई । उसे उसके परिजन १३ दिसंबर को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाये थे । इलाज के बाद उसे कोई लेने नही आया तब से वह यही घूमता रहता था ।
1 टिप्पणी:
Premnath. Ahervar
एक टिप्पणी भेजें