भालू के हमले में सात घायल
पन्ना /12 दिसम्बर 15/ टाइगर रिजर्व एरिया से सटे पन्ना नगर में आज सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक भालू ने कई व्यक्तियों पर हमला कर सात व्यक्तियों को घायल कर दिया । पन्ना के रानीगंज मोहल्ला एवं ग्रामपुरूषोत्तमपुर में भालू के हमले में घायल लोगों को उपचार के लिए जिलाचिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
आज सुबह हुए भालू के हमलेमें रानीगंज के नत्थू खटीक , गेंदा रानी खटीक, और पुरूषोत्तमपुर के राजा कुशवाहा, श्रीमती श्याम बाई ओमरे , तिजिया बाई , सुदामा प्रसाद निवासी एवं रामबाग के कमलदास जोशी घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग तथापुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर बचाव में जुट गए। लोगों को घायल कर भालू वापस विश्रामगंज रेंज के जंगलों की ओर चला गया ।
घटना की जानकारी लगते ही पन्ना कलेक्टर शिवनारायण सिंह च ौहान ने जिला चिकित्सालय पहुँच कर घायलों का हालचाल जाना। उन् होंने घायलों भरोषा दिलाया कि भालू केहमले से घायल हुए लोगों का निःशुल्क इलाज होगा। वन विभाग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें