भारत में द.अफ्रिका के क्षेत्रफल जितना नष्ट हो चुका है जंगल
संयुक्त राष्ट्र की रिपोट्र के मुताबिक पिछले 25 साल में भारत में दक्षिण अफ्रिका के क्षेत्रफल जितना जंगल का एरिया नष्ट हो चुका है. यूएन ने सितम्बर माह में वैश्विक वन संसाधन आकलन, 2015 रिपोट्र पेश किया था.\
रिपोट्र के मुताबिक जंगल इलाको में कमी की दर में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन ढाई दशक में पर्याप्त मात्रा में वनों का कटाव हो चुका है,साल 1990 से 2015 तक दुनिया भर में जंगल का दायरा तीन फिसदी तक सिमट चुका है, आंकड़ों के लिहाज से जंगल का एरिया 10 अरब एकड़ से घटकर 9.88 अरब एकड़ पहुंच गया है. इसका मतलब है कि 31.9 करोड़ एकड़ भू भाग से जंगलो का सफाया हो चुका है. प्राकृतिक जंगल एरिया 6 फिसदी तक सिमटे हैं. जलवायु परिवर्तन का सबसे ज्यादा असर वर्षा आधारित वनों पर पड़ा हैं. इसमे 10 फिसदी कि दर से कमी दर्ज की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें