बाघों को बचाने के लिए कुत्तों का टीकाकरण
रवीन्द्र व्यास
छतरपुर / 18 दिसम्बर 15/पन्ना टाईगर रिजर्व के बाघों को कुत्तों से बचाने के लिए कुत्तों का टीकाकरण अभियान जारी है । टाइगर रिजर्व की सीमा से जुडे 15 गांव के 600 कुत्तों का अब तक टीकाकरण किया गया है ।टाइगर रिजर्व् में पी -233 बाघिन की मौत सीडीए ब्रेन वायरस के कारण हुई थी । उसके बाद से पार्क प्रबंधन ने यह कदम उठाया है । कुत्तों को रेबीज तथा अन्य घातक बीमारियों से बचाव के टीके लगाए जा रहे हैं।
क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व आलोक कुमार ने बताया कि दो दिसंबर से कुत्तों के टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। कुत्तों को रेबीज सहित केनाईन डिस्टेम्पर एवं 8 अन्य घातक बीमारियों से बचाव के टीके लगाए जा रहे है। जिससे टाईगर रिजर्व के वन्य प्राणियों से सम्पर्क में आने पर उनमें इन घातक रोगों का प्रकोप न हो। ग्राम अकोला, अमझिरिया, बांधी, बराछ, झलाई, जरधोवा, इटवा, रमपुरा, तारा, डोभा, धनगढ, जनवार, बहेरा, मनकी एवं कटरिया के लगभग 600 कुत्तों का अब तक टीकाकरण किया जा चुका है। शेष लगभग 600 कुत्तों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के फलस्वरूप पन्ना टाईगर रिजर्व के बाघ एवं अन्य प्राणी रेबीज सहित अन्य घातक बीमारियों से बचेंगे। इसके साथ साथ इन गांव के सभी कुत्तों को भी रेबीज से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने आमजनता से टीकाकरण में सहयोग की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें