नेहरू गांधी परिवार अपने आपको देश के कानून से ऊपर मानता है :: उमा भारती
छतरपुर // नेशनल हेराल्ड मसले पर संसद ठप्प है , और जब इस मसले पर आज टीकमगढ़ में पत्रकारों ने उमा भारती से सवाल किया तो उन्होंने दो टूक कहा की ये कानून का मसला है और नेहरू गांधी परिवार अपने आपको कानून और संविधान से ऊपर मानता है । वे आज टीकमगढ़ अपनी मौसेरी बहिन के निधन के बाद उनके परिजनों को सांत्वना देने आई थी ।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए उमा भारती ने कहा की ये कानून का मसला है और नेहरू गांधी परिवार अपने आपको कानून और संविधान से ऊपर मानता है । ये तो दुर्भाग्य पूर्ण है देश के लिए की देश के नेता जो चुनाव जीतते हैं वो अपने आपको कानून और संविधान से बड़ा मानते हैं । झाबुआ चुनाव में बीजेपी की पराजय के सवाल पर उन्होंने कहा की लोकतंत्र में हार जीत लोकतंत्र की खूबी है । प्रदेश में फिर शिवराज के नेतृत्व में सरकार बनेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें