50 वर्ष बाद इंदिरा जी की प्रतिमा का अनावरण राहुल ने किया
रवीन्द्र व्यास
महोबा //
बुंदेलखंड की बदहाली और सूखा के दर्द को समझने आये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इस पड़ाव में एक भावुक क्षण भी आया । जब वे यहां के मुडारी गाँव पहुंचे , जहां के गाँव वाले 50 वर्ष से इंदिरा गांधी की प्रतिमा को सहेजे रखे थे , गाँव वालों की जिद थी की प्रतिमा का अनावरण गांधी परिवार का ही कोई करेगा । राहुल के पहुँचने से यह जिद पूर्ण हुई ।
मुंडारी गाँव के 95 वर्षीय छवि लाल पुरोहित बताते हैं की ,1962 के भारत -चीन युद्ध के दौरान गाँव वालों ने इंदिरा गांधी का चांदी से तुलादान किया था । महिलाओं ने अपने जेवर भी इस तुलादान में अर्पित किये थे । यह सब गाँव वालों ने इस लिए किया था ताकि युद्ध में देश के लिए धन की कमी नहीं आये । 1962 में जबइंदिरा गांधी का तुला दान हुआ था उस समय उनका वजन ५८ किलो था जब की यहाँ के लोगों ने ६५ किलो चांदी चढ़ाई थी । तुलादान के बाद ही इंदिरागांधी की प्रतिमा बनाने का निर्णय हुआ था जो १९६५ में बनकर तैयार हुई । तब गाँव वालों ने तय किया था का प्रतिमा का अनावरण गांधी परिवार का ही कोई सदस्य करेगा । आज तक कोई नहीं था जिस कारण प्रतिमा का अनावरण नहीं हो पाया , आज राहुल गांधी आये तो उन्होंने प्रतिमा का अनावरण किया ।
पुरोहित जी से राहुल गांधी ने भी हाल चाल पूंछा , राहुल गांधी ने यहां दिए अपने भाषण में कहा की गाँव वालों ने हमारी दादी के प्रति जो सम्मान और स्नेह रखा है , में आप सब का नमन करता हूँ ।
पुरोहित जी की यादों में 1962 का वह दृश्य घूमने लगा और आँखों से बहने लगी अश्रु की धारा । वे कहने लगे गाँव ने सदैव कांग्रेस को अपना माना किन्तु कांग्रेस ने कभी इस गाँव की सुध नहीं ली ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें