04 फ़रवरी, 2016

Watar_securtey

पानी पर पहरा 
रवीन्द्र व्यास 
 टीकमगढ़//
बुंदेलखंड में पानी को लेकर किस तरह  का भीषण  संकट  है  इसका नजारा टीकमगढ़ में देखने को मिला । टीकमगढ़ के जल प्रदाय संयत्र और उसके बाँध के पानी की सुरक्षा हेतु हथियार बंद गार्ड तैनात किये हैं ।   नगर वासियो को पीने का पानी हर दो दिन में मिलता रहे इसका इंतजाम नगर पालिका ने किया है । नगर पालिका अध्यक्ष ने पानी की चोरी रोकने के लिए   बंदूक धारी  गार्डों की तैनाती  पानी की सुरक्षा हेतु की है । 

         नगर  में जामनी नदी बरीघाट से नगर की पेयजल सप्लाई होती है । इस बार  अल्प वर्षा और  सूखे के चलते नदी का पानी समाप्त हो गया ।  पानी की किल्लत से जूझ रहे नगर को पेय जल समस्या से बचाने के लिए जिला प्रशासन के  प्रयास के बाद उत्तर प्रदेष के ललितपुर जिले के जामनी बांध से मांगा गया ।  पानी मिलने के बाद नगर पालिका  अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी गोस्वामी  को इस पानी की सुरक्षा की चिंता हुई । दरअसल  नदी किनारे लगे खेतों के किसान  मोटर पम्पों से पानी चोरी  करना  शुरू  कर देते हैं । पीने के इस पानी  की चोरी  रोकने  के लिये  नगर पालिका ने 4-4 बन्दूक धारीयों को 8-8 घंटे की डियूटी पर तैनात किया है । 

        टीकमगढ़ नगर में सूखे के चलते पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। 4 दिन में एक बार पानी की सप्लाई होने के कारण लोग पानी की परेशानी  झेल रहेंथे । बॉटर सप्लाई प्लांट बरीघाट में भी पानी ना होने पर प्रषासन ने उत्तर प्रदेष के ललितपुर कलेक्टर से पानी की मांग की थी जिसके बाद उत्तर प्रदेष के जामनी बांध से टीकमगढ़ नगर के लिये पानी छोड़ा गया था। और आज बरीघाट में पर्याप्त पानी आ गया है ।   नगर में पानी सप्लाई के लिये स्टॉक  रखा गया है और उसकी चोरी ना हो जाए इसके लिए सुरक्षा गार्ड तैनात हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...