छतरपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों के परिजनों को मात्र 5 रुपए में स्वच्छ व गुणवत्तापूर्ण भरपेट भोजन कराने वाले समर्पण क्लब ने एक और नई पहल की है। छतरपुर शहर के लिए एक वाहन उपलब्ध कराया गया है जो कि व्यक्ति की अंतिम यात्रा में उपयोगी होगा। मृत देह को निवास से श्मशान स्थल तक ले जाने के लिए नया वाहन तैयार किया गया है। समर्पण क्लब के अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल ने बताया कि इसी हप्ते यह वाहन उपलब हो जाएगा।
लखनलाल असाटी ने बताया कि नए वाहन को खरीदने में समर्पण क्लब के साथ-साथ सेठ कल्याणदास अग्रवाल धर्मशाला एवं चेरिटेबल ट्रस्ट तथा खजुराहो मिनरल्स के साथ-साथ अन्य दानदाताओं ने सहयोग किया है। अंतिम संस्कार स्थल तक शव को ले जाने के लिए इस वाहन का उपयोग किया जाएगा। डीजल, ड्राईवर एवं वाहन के रखरखाव हेतु न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सांसद डा. वीरेन्द्र कुमार ने समर्पण क्लब की सेवाओं से संतुष्ट होकर उसे अत्याधुनिक हाईटेक एंबूलेंस एवं शव वाहन का दायित्व पहले से ही सौंप रखा है। सांसद द्वारा उपलब्ध कराए गए शव वाहन का उपयोग अस्पतालों से शवों को उनके घर-गांव तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से नि:शुल्क रुप में किया जा रहा है।
शहर में श्मशान स्थलों की दूरी अधिक होने केे कारण अंतिम यात्रा वाहन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी जिसकी पूर्ति समर्पण क्लब द्वारा कर दी गई है। इस वाहन को प्राप्त करने के लिए रिटायर्ड डूडा पीओ सुभाष अग्रवाल मोबाइल नंबर 9425144034 अथवा रिटायर्ड सीएमओ बीबी साहू मोबाइल नंबर 9425143756 से संपर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें