छतरपुर /एम.पी./६ सितम्बर 13 / पुलिस अधीक्षक सियास ए ने आज बीजेपी के जिला महामंत्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू राजा ,और बाबा रामदेव के राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के जिला संयोजक लकी उर्फ उपेन्द्र प्रताप सिंह पर 250 - 250 रु का इनाम घोषित किया है । पुलिस रिकार्ड में दोनों भाई २७ अप्रेल १३ से फरार हें ।
अब छतरपुर पुलिस अपनी विज्ञप्ति जारी कर कह रही है की२७ अप्रेल १३ से फरार हें । इन पर थाना खजुराहो में अप0क्र0 37/13 धारा 147, 148, 149, 323, 294, 336 त ता0हि0 एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है । इस मामले में आरोपी पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू राजा (36) और उनके भाई लकी उर्फ उपेन्द्र प्रताप सिंह पिता बांधवेष प्रताप सिंह ( 36) वर्ष निवासी चौबे कालौनी छतरपुर मामले की सनसनीखेज घटना घटित कर फरार हैं/ जिनकी गिरफ्तार के हर संभव प्रयास किये गये परन्तु गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है । आरोपीगणों द्वारा राजनैतिक संरक्षण लेकर अनैतिक लाभ व कानूनी कार्यवाही में दखलनदाजी करने का प्रयास किया जा रहा है,। आरोपियों के कृत्य से जनता में भय व रोष व्याप्त है । आरोपियों का अन्य थानों में भी आपराधिक रिकार्ड है ।
अतः निम्नलिखित फरार आरोपियों को जो कोई व्यक्ति/कर्मचारी/अधिकारी गिर0 करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा, जिससे इसकी गिरफ्तारी संभव हो सकेगी, ऐसे व्यक्ति को मैं शियास-ए पुलिस अधीक्षक छतरपुर पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 80(1) में निहित प्रावधानों के अनुसार नगद इनाम दिये जाने की घोषणा की है ।
दरअसल २७ अप्रेल १३ को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह खजुराहो विमानतल पर आये थे / उनके स्वागत को लेकर बीजेपी के दो गुटों में संघर्ष हुआ था / यहाँ यह संघर्ष सिर्फ हाथा पाई तक सिमित नहीं रहा था बल्कि जैम कर लाठिया चली , रिवाल्वर से फायर हुए ।जिसमे सुबोध पटेरिया और अवनींद्र पटेरिया घायल हुए थे / पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट के बाद एक दूसरे पर मामला दर्ज कर लिया था / इसके बाद इस मामले के अन्य आरोपियों ( आत्म स्वरुप ,राजा चतुर्वेदी,विनय तिवारी)की जमानत हाई कोर्ट से हो गई । इसी को आधार बनाकर गुड्डू राजा और लकी सिंह ने २७ अगस्त १३ को न्यायालय में जमानत हेतु आवेदन दिया था / एडीजे डी,के. पालीवाल ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत याचिका निरस्त कर दी थी / और यह भी उल्लेख किया था की अपराध इस से कहीं ज्यादा का है /
गुड्डू सिंह और लकी सिंह का यह कोई पहला अपराध नहीं था इसके पहले भी इन पर थाना कोतवाली छतरपुर-अप0क्र0 646/08 धारा 188 ता0हि0,-अप0क्र0 56/10 धारा 147, 148, 294, 323, 506बीता0हि0,थाना खजुराहो का अप0क्र0 37/13 धारा 147, 148, 149, 323, 294, 336 त ता0हि0 एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है / वहीँ लकी उर्फ उपेन्द्र प्रताप सिंह पिता बांधवेष प्रताप सिंह थाना कोतवाली छतरपुर में अप0क्र0 335/10 धारा 147,148,336 ताहिऔर खजुराहो का अप0क्र0 37/13 धारा 147, 148, 149, 323, 294, 336 त ता0हि0 एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हो चुका है ।
गुड्डू सिंह की पत्नी अर्चना सिंह छतरपुर नगर पालिका की अध्यक्ष भी है , और इनके पिता कटनी जिला में पुलिस अधिकारी हें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें