12 अगस्त, 2013

उमर अब्दुल्ला की सरकार कर रही है पाक के मंसूबो को पूरा : उमा भारती

किश्तवाड़ की घटना के लिए वहां की सरकार  दोषी
सरकार के संरक्षण में दंगाईयो ने वहां पर हिन्दुओ पर हमला बोला है
सरकार स्वयं वहां पर हिन्दू जो अल्प संख्यक हें उनकी घेराबंदी कर उनकी हत्याए करवा रही है 
काश्मीर से धारा ३७० का जो विशेष  अधिकार है वो हटाना पड़ेगा 
उमर अब्दुल्ला की सरकार ही  पाकिस्तान के मंसूबों को पूरा कर रही है 
छतरपुर/एम. पी. / 12 अगस्त 
आज बीज़े.पी. की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती बी. जे. .पी. कार्यकर्तायो के प्रशिक्षण वर्ग में सम्मलित होने  आई । इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने _ किश्तवाड़ की घटना के लिए वहां की सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा की सरकार अपने पाप छुपाना चाहती / सरकार के संरक्षण में दंगाईयो ने वहां पर हिन्दुओ पर हमला बोला है , वहां पर जो जानकारिय मीडिया के माध्यम से मिली की उसमे वहां के मंत्री भी उसमे अगवाई कर रहे थे / इसलिए  उमर   अब्दुल्ला ने अपने पाप को छुपाने के लिए अरुण जेटली को रोका और पूरी दुनिया के सामने हकीकत को सामने नहीं आने दे रहे हें । लेकिन काश्मीर की घटना से एक बात स्पष्ट  हो गई है की काश्मीर से धारा ३७० का जो विशेष  अधिकार है वो हटाना पड़ेगा नहीं तो काश्मीर में अल्प संख्यक हिन्दू समाज को पूरी तरह से नष्ट कर देगा । 
 
पाकिस्तान को चाल चलने की तब जरुरत पड़ती है जब हमारे लोग उससे हाथ ना मिलाए / जब उमर अब्दुल्ला की सरकार ही वह काम कर रही कि  पाकिस्तान के मंसूबों को पूरा कर रही है तो अलग से पाकिस्तान को अपनी भूमिका की जरुरत क्या है ।
 
 चुनाव के लिए कमर कसे कार्यकर्त्ता 
छतरपुर के एक बारात घर में कार्य कर्ताओं को चुनावी रणनीति का ज्ञान भी उमा भारती ने दिया । उन्होंने  पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरा अटल जी के शासन काल के सुनहरे दिन याद करवाए /  कार्यकर्ताओं को बताया की किस तरह और क्यों होगा कांग्रेस का सर्व नाश - इसके लिए उन्होंने ताजा किश्तवाड़ की घटना के साथ  याद दिलाया की किस तरह कांग्रेस शासन काल में सिख दंगे , गोधरा काण्ड और अब किश्तवाड़ की घटना  पर सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने चुप्पी साध राखी है यह देश के लिए घातक है , और ये ये घटनाएं इस पार्टी का नाश करेंगी / क्योंकि ये वे लोग हें जिन से भारत की अस्मिता और स्वाभिमान जुड़ा  है/ और हम जो मूल चीजे लेकर आये यूनिफार्म सिविल कोड , धारा 370 ,\ भारत की जो प्राण शक्ति  है वो हिन्दू है हमारी संस्कृति हिन्दू में है ,हममें एक सांस्कृतिक समानता होनी चाहिए / ये बातें कार्यकर्ता के मन में आती हें /  इसलिए  हमे विचार करना है की देश की दिशा क्या हो , इसलिए बी. जे.पि. कार्यकर्ता जब गाँव में जाए लोगों के पास जाए तो उसके विचारों , उसके संस्कारों और राष्ट्रवाद का  दर्शन लोगो को हो / तभी मध्य प्रदेश में सरकार बनेगी , और जब प्रदेश में सरकार बनेगी तभी ज्यादा से ज्यादा सांसद यहाँ से जित कर जायेंगे और केंद्र में हमारी सरकार  बनेगी \ 


कोई टिप्पणी नहीं:

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...