08 सितंबर, 2013

m.p.सीएम को गोली मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

सीएम को गोली मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार 
छतरपुर /एम. पी. /८ सितम्बर
 प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के5 सितम्बर को उनके  छतरपुर दौरे के दौरान उनको गोली मार देने की धमकी वाला एसएमएस भेजने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  है।  पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल ,सिम और कुछ कागजात जप्त किये हें । आरोपी अपने को आर.एस.एस. का नगर शारीरिक प्रमुख बता रहा है ।
कोतवाली टी आइ. के. एस. ठाकुर ने बताया की आरोपी जयकुमार कुशवाहा ने छतरपुर के पूर्व कलेक्टर राजेश बहुगुणा , सागर कमिश्नर , छतरपुर एस. डी  एम. और  पूर्व तहसीलदार  को एसएमएस भेज कर धमकी दी थी की सी . एम. शिवराज कॉ आज गोली मार दूंगा ,रोक  सकते हो तो रोको ।   एसएमएस से धमकी मिलने के बाद हैरान पुलिस ने जब खोज बीन  की तो सारी परते खुल  गई । पुलिस ने उस दूकान दार से पूंछ -तांच की तो रामकिशन कुशवाहा का नाम सामने आया ।  छतरपुर के सरानी दरवाजा स्थित उसके घर पर जाकर पता किया तो जय कुमार कुशवाहा का नाम सामने आया । दोनों को हिरासत में लेकर पूछ -तांछ करने पर जयकुमार का नाम सामने आया ।
दुकानदार ने  भी आरोपी की पहचान कर बता दिया की इसी व्यक्ति ने राम किशन के कागज़ और फोटो लगा कर _7354449305  नंबर की  सिम  ली थी । पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी कागजात, मोबाईल ,सिम वगरह जप्त कर लिए हें । अब आरोपी से और पूंछ -तांछ की जा रही है ।पोलिस उसके आर.एस.एस.कार्यकर्ता होने की जानकारी से इनकार कर रही है । आर.एस.एस.के प्रमुख विष्णु दत्त का साफ़ कहना है की आरोपी अपने को बचाने के लिए आर.एस.एस का बता रहा है , उसका संघ से कोई लेना देना नहीं है ।
 दरअसल यह सारा मामला चाचा -भतीजे की लड़ाई का है । जयकुमार की अपने रामकिशन से नहीं बनती थी , उनको सबक सिखाने के लिए उसने यह तरकीब निकाली थी । अपने आप को बेगुनाह बताने वाले जय कुमार का कहना है की उसने कुछ नहीं किया \ 

कोई टिप्पणी नहीं:

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...