30 सितंबर, 2013

अंतिम यात्रा हेतु वाहन उपलब्ध कराया समर्पण क्लब ने

 

छतरपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों के परिजनों को मात्र 5 रुपए में स्वच्छ व गुणवत्तापूर्ण भरपेट भोजन कराने वाले समर्पण क्लब ने एक और नई पहल की है। छतरपुर शहर के लिए एक वाहन उपलब्ध कराया गया है जो कि व्यक्ति की अंतिम यात्रा में उपयोगी होगा। मृत देह को निवास से श्मशान स्थल तक ले जाने के लिए नया वाहन तैयार किया गया है। समर्पण क्लब के अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल ने बताया कि इसी हप्ते यह वाहन उपलब हो जाएगा।
            लखनलाल असाटी ने बताया कि नए वाहन को खरीदने में समर्पण क्लब के साथ-साथ सेठ कल्याणदास अग्रवाल धर्मशाला एवं चेरिटेबल ट्रस्ट तथा खजुराहो मिनरल्स के साथ-साथ अन्य दानदाताओं ने सहयोग किया है। अंतिम संस्कार स्थल तक शव को ले जाने के लिए इस वाहन का उपयोग किया जाएगा। डीजल, ड्राईवर एवं वाहन के रखरखाव हेतु न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सांसद डा. वीरेन्द्र कुमार ने समर्पण क्लब की सेवाओं से संतुष्ट होकर उसे अत्याधुनिक हाईटेक एंबूलेंस एवं शव वाहन का दायित्व पहले से ही सौंप रखा है। सांसद द्वारा उपलब्ध कराए गए शव वाहन का उपयोग अस्पतालों से शवों को उनके घर-गांव तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से नि:शुल्क रुप में किया जा रहा है।
            शहर में श्मशान स्थलों की दूरी अधिक होने केे कारण अंतिम यात्रा वाहन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी जिसकी पूर्ति समर्पण क्लब द्वारा कर दी गई है। इस वाहन को प्राप्त करने के लिए रिटायर्ड डूडा पीओ सुभाष अग्रवाल मोबाइल नंबर 9425144034 अथवा रिटायर्ड सीएमओ बीबी साहू मोबाइल नंबर 9425143756 से संपर्क किया जा सकता है।



अपराधियों पर कसी जायेगी लगाम



 खजुराहो //30 सितम्बर/म0प्र0 में नवंबर 2013 में होने वाले विधानसभा चुनावो को देखते हुए बुंदेलखंड इलाके में  सीमा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हें /  इसके लिए आज  खजुराहो में सीमा सुरक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मध्य प्रदेष एवं उत्तर प्रदेष के अधिकारियों  ने अपराध और अपराधियों की धर -पकड़ के लिए समन्वय बनाने पर जोर दिया / अब एम.पी.- यू. पी के पुलिस अधिकारी आपस में फरार अपराधियों की फोटो सहित जानकारी साझा करेंगे / 
            बैठक में सागर संभाग के आयुक्त श्री आर के माथुर ने कहा कि आपराधिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिये। अवैध हथियार, वाहन, शराब आदि की चेकिंग की व्यवस्था में कोई कमी न रखी जाये। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये आवष्यक जानकारियों का एक-दूसरे जिलों में आदान-प्रदान कर समन्वय बनाये रखा जाये। बैठक में  कहा गया कि म0प्र0 के ऐसे स्थायी फरारी वारंटी जो उ0प्र0 के निवासी हैं, एवं इसी प्रकार उ0प्र0 के स्थायी फ्रारी वारंटी जो म0प्र0 के जिलों के रहने वाले हैं, उनसे संबंधित सूचियां आदान-प्रदान की जायें। सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना जिलों के जो आरोपी जिला बदर हुये हैं एवं इसी प्रकार उ0प्र0 के सीमावर्ती जिलों के जो आरोपी जिला बदर हुये हैं, उनकी सूचियां फोटो सहित आदान-प्रदान की जायें। ऐसे आपराधिक तत्वों की जानकारी उनके फोटोग्राफ एवं आपराधिक अभिलेख जो आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान म0प्र0 में प्रवेषकर कानून व्यवस्था की स्थिति तथा चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं, उनकी जानकारी दी जाये।
             बैठक में मतदान के एक दिन पूर्व उ0प्र0 के सीमावर्ती ग्रामों में शराब की दुकानों को बंद कर शुष्क दिवस घोषित करने की कार्यवाही एवं अवैध शराब क्रय-विक्रय करने वाले व्यक्तियों की जानकारी पर चर्चा की गई। सीमा के दोनों ओर के थानों के संबंधित पुलिस अधिकारियों के टेलीफोन नंबर आदान-प्रदान करने पर सहमति बनायी गई, जिससे आपसी समन्वय से सुरक्षा व्यवस्था को अच्छा किया जा सके। बैठक में अपराधियों पर नियंत्रण हेतु थाना स्तर पर प्रतिदिन कम से कम एक बार एवं राजपत्रित अधिकारी स्तर पर साप्ताहिक चर्चा पर जोर दिया गया। म0प्र0 और उ0प्र0 के सीमावर्ती सभी मार्गों को मतदान के 48 घंटे पूर्व सील कर दिया जायेगा /
             बैठक में अवैध हथियारों को जप्त करने के लिये विशेष मुहिम चलाने पर दोनों प्रदेशों के अधिकारियों ने सहमति व्यक्त की, साथ ही गत् चुनावों में सीमावर्ती जिन मतदान केंद्रों पर कोई घटना घटित हुई हो, उन्हें चिन्हित कर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिये गये। बैठक में तय हुआ कि उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने को भी सख्ती से रोका जाये। कमिश्नर झांसी ने कहा कि उ0प्र0 की सीमा से लगे हुये मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध करा दी जाये, ताकि ऐसे स्थानों पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जा सके।
             बैठक में सीमावर्ती थानों के वायरलेस से सम्पर्क हेतु कम्यूनिकेशन प्लान स्थापित करने पर चर्चा की गई। म0प्र0 के सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना के ऐसे लंबित अपराध जिनमें आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, की सूची तथा इसी प्रकार उ0प्र0 के सीमावर्ती जिलों में लंबित अपराध, जिनमें अपराधी म0प्र0 के सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना के निवासी हैं, की सूची का आदान-प्रदान करने पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में जिला छतरपुर में दस्यु गैंग एवं आपराधिक गिरोह की जानकारी निरंक है। ऐसे दस्यु गैंग के पनाहगारों की सूची आदान-प्रदान करने पर चर्चा की गई। बैठक में उ0प्र0 एवं म0प्र0 की सीमा से लगे नाव घाटों का विवरण एवं सीमावर्ती जिलों में पड़ने वाले रेल्वे स्टेशन की जानकारी आदान-प्रदान करने के लिये कहा गया। बैठक में कहा गया कि उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के अधिकारियों द्वारा अवैध शराब के प्रकरणों में संयुक्त कार्यवाही की जाये। बैठक में अवैध माइनिंग को रोकने पुलिस बल बढ़ाये जाने के संबंध में सुझाव रखा गया। बैठक में कहा गया कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा की दृष्टि से बैठक आयोजित कर ली जाये। 
                                         बैठक में सागर संभाग के आयुक्त  आर के माथुर, आईजी  पंकज श्रीवास्तव, आयुक्त झांसी मण्डल  व्ही पी सिंह, आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल बांदा अषोक दीक्षित, डीआईजी छतरपुर  व्ही के सूर्यवंषी, डीआईजी बांदा रेंज  सुग्रीव गिरि, डीआईजी झांसी  सूर्यनाथ सिंह, डीआईजी रीवा  आर के शिवहरे सहित सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, दतिया, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, इलाहाबाद आदि जिलों के प्रषासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

14 सितंबर, 2013

विश्व एक मात्र मंदिर


 राधा जी मन्दिर में धूम-धाम से मनी राधाष्टमी
बुंदेलखंड इलाका  पुरातत्व और प्राक्रतिक संपदा से समृद्ध है , यहाँ के पन्ना जिला का हीरा देश ही नहीं दुनिया में मशहुर है , यहीं पर एक एसी अनमोल कृति है " राधिका जी का मन्दिर" जो दुनिया में सिर्फ यहीं पर है /
 राधा अष्टमी पर बाई जू राज महारानी जू मंदिर में राधा रानी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में पहुंचने लगी चंदन, धूप और ताजे पुष्पों से सुगंधित पूरा वातावरण मन को मोह रहा था। श्री राधा रानी महारानी जी के मंदिर में आज विशेष शोभा थी। विशेष प्रकार आभूषण, वस्त्र आदि से आज महाश्रृंगार किया गया था। सुबह 9 बजे से मंदिर के गर्भगृह में विशेष झीलना किए गए जो लगभग तीन घंटे तक चलते रहे। दोपहर होते ही वाद्य यंत्रों सहित भक्त मंडली मंदिर मंे पहुंच जाती है और सर्वप्रथम जोगमाया का प्रकरण गाया गया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु मंदिर के पर्दा खुलने का इंतजार में रहते हैं कि कब पर्दा खुले और राधारानी के दर्शन लाभ मिले। ठीक साढे बारह बजे गगनभेदी तोपों की सलामी के साथ जन्मोत्सव मनाया गया वहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लेकर अपने आपको धन्य महशूस किया।’’
पन्ना नगर के विश्व प्रसिद्ध मन्दिर श्री बाईजू राज महारानी मंदिर (राधिका जी का मन्दिर) में आज राधिका अष्टमी के अवसर पर राधिका जी का जन्म उत्सव परम्परागत तरीके से धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नगर सहित देश के विभिन्न प्रांतों से आए धर्म प्रेमियों ने धर्म लाभ लिया। विदित हो कि पूरे विश्व में प्रणामी धर्म का राधाजी का यह इकलौता मन्दिर है जहां राधाष्टमी पूरे भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस मन्दिर में राधाजी की स्थापत्य स्वरूप को सर्वप्रथम हीरों एवं स्वर्णजडित आभूषणों से श्रंगार किया गया। आज के इस विशेष दिवस को अवलोकित कर अपना जीवन धन्य करने हेतु यहां देश विदेश में रह रहे प्रणामी सम्प्रदाय एवं अन्य धर्मों के धर्मावलम्बी यहां पहुंचते हैं और श्री जी की साक्षात शक्ति स्वरूपा राधाजी के दर्शन कर धन्य हो जाते हैं। 
         मंदिर परिसर में  सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था और कार्यक्रम की शुरूआंत में सुबह 9 बजे झीलना कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ मंदिर के पुजारी एवं भक्तजनों द्वारा सेवाकर मनाया गया उसके बाद दोपहर साढे बारह बजे जैसे ही राधाजी का प्रगटन उत्सव मनाया गया परदा खुलते ही लोग उनके दर्शन के लिए वेचैन रहते हैं साथ ही गगनभेदी तोपों की सलामी के साथ सैकड़ों श्रीफल राधिकाजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भेंट किये गये। महिलाएं बधाई एवं अन्य भजन गाकर जन्मोत्सव का आनन्द मनाती रहीं तथा रात्रि में मटकी तोडों कार्यक्रम भी सम्पादित किया गया। इस विशेष दिवस हेतु प्रणामी सम्प्रदाय पूरे हर्ष प्रतीक्षारत रहता है।
राधाष्टमी पर हुई विशेष जन्म आरती- राधिका रानी के जन्म की अत्यंत विशिष्ट बड़ी आरती का आयोजन हुआ जिसको देखने के लिए श्रद्धालुओं की होड़ लगी रही। पर्याप्त सेवा अर्पित करके किसी भक्त को आज की आरती का सौभाग्य मिलता है।


राकेश शर्मा /पन्ना 

08 सितंबर, 2013

m.p.सीएम को गोली मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

सीएम को गोली मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार 
छतरपुर /एम. पी. /८ सितम्बर
 प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के5 सितम्बर को उनके  छतरपुर दौरे के दौरान उनको गोली मार देने की धमकी वाला एसएमएस भेजने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  है।  पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल ,सिम और कुछ कागजात जप्त किये हें । आरोपी अपने को आर.एस.एस. का नगर शारीरिक प्रमुख बता रहा है ।
कोतवाली टी आइ. के. एस. ठाकुर ने बताया की आरोपी जयकुमार कुशवाहा ने छतरपुर के पूर्व कलेक्टर राजेश बहुगुणा , सागर कमिश्नर , छतरपुर एस. डी  एम. और  पूर्व तहसीलदार  को एसएमएस भेज कर धमकी दी थी की सी . एम. शिवराज कॉ आज गोली मार दूंगा ,रोक  सकते हो तो रोको ।   एसएमएस से धमकी मिलने के बाद हैरान पुलिस ने जब खोज बीन  की तो सारी परते खुल  गई । पुलिस ने उस दूकान दार से पूंछ -तांच की तो रामकिशन कुशवाहा का नाम सामने आया ।  छतरपुर के सरानी दरवाजा स्थित उसके घर पर जाकर पता किया तो जय कुमार कुशवाहा का नाम सामने आया । दोनों को हिरासत में लेकर पूछ -तांछ करने पर जयकुमार का नाम सामने आया ।
दुकानदार ने  भी आरोपी की पहचान कर बता दिया की इसी व्यक्ति ने राम किशन के कागज़ और फोटो लगा कर _7354449305  नंबर की  सिम  ली थी । पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी कागजात, मोबाईल ,सिम वगरह जप्त कर लिए हें । अब आरोपी से और पूंछ -तांछ की जा रही है ।पोलिस उसके आर.एस.एस.कार्यकर्ता होने की जानकारी से इनकार कर रही है । आर.एस.एस.के प्रमुख विष्णु दत्त का साफ़ कहना है की आरोपी अपने को बचाने के लिए आर.एस.एस का बता रहा है , उसका संघ से कोई लेना देना नहीं है ।
 दरअसल यह सारा मामला चाचा -भतीजे की लड़ाई का है । जयकुमार की अपने रामकिशन से नहीं बनती थी , उनको सबक सिखाने के लिए उसने यह तरकीब निकाली थी । अपने आप को बेगुनाह बताने वाले जय कुमार का कहना है की उसने कुछ नहीं किया \ 

बुंदेलखंड से अब गायब हो रहे हें बाल-गोपाल


छतरपुर/एम.पी.// 29 /8/13 जिले के खजुराहो थाना इलाके के पटेलनपुरवा के शिवदयाल पटेल का  15 वर्षीय बेटा देवेंद्र पटेल अपने घर से मंगलवार को अचानक ही लापता हो गया । उसकी काफी तलाश करने के बाद भी परिवारजन कोई सुराग नहीं लगा सके।शिकायत थाने में की गई है। 
खजुराहो एयरपोर्ट में हेल्पर शिवदयाल पटेल  के घर में मातम सा सन्नाटा है ।यह कहानी सिर्फ शिवदयाल के ही घर की नहीं है , उनकी तरह  जिले से 116 बच्चे  O  से 16  वर्ष के गयाब हुए हें /  युवक-युवतियों के गायब होने का सिलसिला लगातार जारी है। उनका कोई भी सुराग लगा पाने में पुलिस असमर्थ साबित हो रही है। 
पुलिस  के आकडे बताते हें की 2008  से 2012 तक 237 बालक और 344 बालिकाए गायब हुई ,जिनमे 465  वापस आ गए  जब की 116  अभी भी गायब हें । जनवरी से अगस्त 13  तक जिले से १४ बालक और 31 बालिकाये  गायब हुई , जिनमे से अधिकांश का सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा । गायब होने  के सिलसिले में 2010 से अचानक तेजी आई है / साथ ही वापस आने वालों की संख्या में भी कमी आई है / 
इस गंभीर मसले पर यहाँ के एएसपी  नीरज पाण्डेय का कहना है की मामला गंभीर है , गयाब हुए लोगों की तलाश का प्रयाश किया जा रहा है । उनका कहना है की  टीम गठित  कर खोज बिन की जायेगी  
गौर तलब  है कि इससे पहले शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पेप्टेक सिटी में रहने वाले नौगांव जनपद पंचायत सीईओ पीके मिश्रा का बेटा राघव गायब हो गया था।  एक महीने के बाद वह वापस आया । इसके बाद एक शिक्षक का बेटा भी एक्सीलेंस स्कूल के सामने से गायब हुआ। इसका कोई सुराग नहीं लग सका। शहर के शांतिनगर कॉलोनी में रहने वाले बीएसएनएल कर्मचारी की बेटी भी कुछ दिनों पहले ही घर से गायब हो गई, लेकिन पुलिस अब तक एक भी युवक-युवती की तलाश नहीं कर पाई है।




बीजेपी महामंत्री और उसके भाई पर पुलिस ने घोषित किया इनाम


     छतरपुर /एम.पी./६ सितम्बर 13 /  पुलिस अधीक्षक  सियास ए ने आज बीजेपी के जिला महामंत्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू राजा  ,और बाबा रामदेव के राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के जिला संयोजक लकी उर्फ उपेन्द्र प्रताप सिंह पर 250 -   250 रु का इनाम घोषित किया है । पुलिस रिकार्ड में दोनों भाई २७ अप्रेल १३  से फरार हें ।
                            अब छतरपुर पुलिस अपनी विज्ञप्ति जारी कर कह रही है की२७ अप्रेल १३  से फरार हें ।  इन पर थाना खजुराहो में  अप0क्र0 37/13 धारा 147, 148, 149, 323, 294, 336 त  ता0हि0 एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है । इस मामले में आरोपी पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू राजा (36) और उनके भाई  लकी उर्फ उपेन्द्र प्रताप सिंह पिता बांधवेष प्रताप सिंह ( 36) वर्ष निवासी चौबे कालौनी छतरपुर मामले की सनसनीखेज घटना घटित कर फरार हैं/  जिनकी गिरफ्तार के हर संभव प्रयास किये गये परन्तु गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है । आरोपीगणों द्वारा राजनैतिक संरक्षण लेकर अनैतिक लाभ व कानूनी कार्यवाही में दखलनदाजी करने का प्रयास किया जा रहा है,। आरोपियों के कृत्य से जनता में भय व रोष व्याप्त है । आरोपियों का अन्य थानों में भी आपराधिक रिकार्ड है ।               
                        अतः निम्नलिखित फरार आरोपियों को जो कोई व्यक्ति/कर्मचारी/अधिकारी गिर0 करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा, जिससे इसकी गिरफ्तारी संभव हो सकेगी, ऐसे व्यक्ति को मैं शियास-ए पुलिस अधीक्षक छतरपुर पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 80(1) में निहित प्रावधानों के अनुसार  नगद इनाम दिये जाने की घोषणा की है ।
                        दरअसल २७ अप्रेल १३ को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह खजुराहो विमानतल पर आये थे / उनके स्वागत को लेकर बीजेपी के दो गुटों में संघर्ष हुआ था / यहाँ यह संघर्ष सिर्फ हाथा पाई तक सिमित नहीं रहा था बल्कि जैम कर लाठिया चली , रिवाल्वर से फायर हुए ।जिसमे सुबोध पटेरिया और अवनींद्र पटेरिया घायल हुए थे /  पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट के बाद एक दूसरे पर मामला दर्ज कर लिया था /  इसके बाद इस मामले के अन्य  आरोपियों ( आत्म स्वरुप ,राजा चतुर्वेदी,विनय तिवारी)की जमानत हाई कोर्ट से हो गई । इसी को आधार बनाकर गुड्डू राजा और लकी सिंह ने २७ अगस्त १३ को न्यायालय में जमानत हेतु आवेदन दिया था / एडीजे डी,के. पालीवाल ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत याचिका निरस्त कर दी थी / और यह भी उल्लेख किया था की अपराध इस से कहीं ज्यादा का है / 
गुड्डू सिंह और लकी सिंह का यह कोई पहला अपराध नहीं था इसके पहले भी इन पर थाना कोतवाली छतरपुर-अप0क्र0 646/08 धारा 188 ता0हि0,-अप0क्र0 56/10 धारा 147, 148, 294, 323, 506बीता0हि0,थाना खजुराहो का अप0क्र0 37/13 धारा 147, 148, 149, 323, 294, 336 त  ता0हि0 एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है / वहीँ लकी उर्फ उपेन्द्र प्रताप सिंह पिता बांधवेष प्रताप सिंह  थाना कोतवाली छतरपुर में अप0क्र0 335/10 धारा 147,148,336 ताहिऔर  खजुराहो का अप0क्र0 37/13 धारा 147, 148, 149, 323, 294, 336 त  ता0हि0 एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हो चुका है । 
गुड्डू सिंह की पत्नी अर्चना सिंह छतरपुर नगर पालिका की अध्यक्ष भी है , और इनके पिता कटनी जिला में पुलिस अधिकारी हें । 

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...