पंचायत भवन के सामने शौच करने पर दलित मासूमों की हत्या
भोपाल/ एमपी/ 25 सितंबर19
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला के ग्राम भाव खेड़ी में एक व्यक्ति ने आज सुबह पंचायत भवन के सामने खुले में शौच कर रहे दलित परिवार के दो बच्चों की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
सिरसौद थाना प्रभारी आर एस धाकड़ के अनुसार गांव में आज सुबह गांव के रहने वाली रोशनी पुत्री कल्ला बाल्मीक (12 ),आविनाश पुत्र मनोज बाल्मीकि (10) गांव के पंचायत भवन के पास सडक पर खुले में शौच कर रहे थे। तभी गांव का ही रहने वाला हाकिम सिंह यादव अपने साथी रामेश्वर यादव के साथ वहां आया और खुले के शौच कर रहे इन दोनों मासूमो बच्चो को दोनो लाठी से पीटने लगा ।जिसके चलते दोनों की हालत गंभीर हो गई । घायल बच्चो को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी का कहना है कि ग्रामीण हत्यारोपी हाकिम यादव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बता रहे ।पुलिस को उसकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है
फरार हत्यारोपी हाकिम यादव और रामेश्वर यादव को मनोज वाल्मीकि की रिपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रोशनी और अविनाश रिशते में बुआ भतीजे बताए जा रहे हैं।
यादव बाहुल्य इस गांव में दलित परिवार का एक ही घर हैं,। घटना की खबर लगते ही दलित परिवार के रिश्तेदार इस गांव में पहुंचना शुरू हो गए हैं। दूसरी तरफ तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल गांव में पहुंचा दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें