सजा सुनते ही दुष्कर्म के आरोपी ने काट ली गर्दन की नश
छतरपुर। मंगलवार की शाम जिला न्यायालय परिसर में स्थित न्यायाधीश नोरिन निगम की अदालत में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। अदालत के कटघरे में खड़े एक रेप के आरोपी ने सजा सुनते ही अपने गले को चाकू से काट लिया। आरोपी अपने साथ चाकू छिपाकर अदालत में आया था जैसे ही अदालत ने उसे 10 साल की कैद और पांच हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना के बाद अदालत परिसर में हडक़ंप मच गया। अदालत में मौजूद पुलिसकर्मी और आरोपी के परिजन उसे जिला अस्पताल लाए जहां से गंभीर हालत में उसे ग्वालियर रिफर कर दिया गया है।
छतरपुर। मंगलवार की शाम जिला न्यायालय परिसर में स्थित न्यायाधीश नोरिन निगम की अदालत में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। अदालत के कटघरे में खड़े एक रेप के आरोपी ने सजा सुनते ही अपने गले को चाकू से काट लिया। आरोपी अपने साथ चाकू छिपाकर अदालत में आया था जैसे ही अदालत ने उसे 10 साल की कैद और पांच हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना के बाद अदालत परिसर में हडक़ंप मच गया। अदालत में मौजूद पुलिसकर्मी और आरोपी के परिजन उसे जिला अस्पताल लाए जहां से गंभीर हालत में उसे ग्वालियर रिफर कर दिया गया है।
मूलत: सागर जिले के बीना का रहने वाला एवं यहां स्थित रिफाइनरी में कार्यरत ओमकार अहिरवार पर 28.10.2015 में सिविल लाईन थाना पुलिस द्वारा एक लडक़ी की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज किया गया था। आरोपी पिछले दिनों ही अग्रिम जमानत पर रिहा हुआ था। मंगलवार को उसके मामले में फैसले की घड़ी थी। शाम करीब 5 बजे न्यायाधीश श्रीमती नोरिन निगम ने तमाम गवाहों और सबूतों को सुनकर अपना फैसला सुनाया। उन्होंने आरोपी को 10 साल की कैद एवं 5 हजार रूपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई। सजा सुनते ही आरोपी ओमकार कांपने लगा और उसने जेब से चाकू निकालकर अपने गले को रेत डाला। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
फेसबुक से हुआ था प्यार, ब्लेकमेल कर रही थी लडक़ी: वकील
इस मामले में बचाव पक्ष के वकील राजेन्द्र सक्सेना ने मीडिया को बताया कि आरोपी ओमकार अहिरवार मूलत: बीना का निवासी था। लगभग 4 साल पहले उसे छतरपुर की एक लडक़ी ने फेसबुक पर फे्रंड रिक्वेस्ट भेजी और इस तरह वह उस लडक़ी के संपर्क में आया। लडक़ी और उसके बीच प्रेम संबंध निर्मित हो गए। बाद में लडक़ी उक्त लडक़े को ब्लेकमेल करती रही और जब ब्लेकमेलिंग में कामयाब नहीं हुई तो उसने लडक़े के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। अपने विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज होने के कारण ओमकार पिछले चार वर्षों से लगातार परेशान था इसी कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। जिस वक्त यह घटना घटित हुई उस वक्त लडक़े का पिता और भाई भी अदालत परिसर में मौजूद थे।
फेसबुक से हुआ था प्यार, ब्लेकमेल कर रही थी लडक़ी: वकील
इस मामले में बचाव पक्ष के वकील राजेन्द्र सक्सेना ने मीडिया को बताया कि आरोपी ओमकार अहिरवार मूलत: बीना का निवासी था। लगभग 4 साल पहले उसे छतरपुर की एक लडक़ी ने फेसबुक पर फे्रंड रिक्वेस्ट भेजी और इस तरह वह उस लडक़ी के संपर्क में आया। लडक़ी और उसके बीच प्रेम संबंध निर्मित हो गए। बाद में लडक़ी उक्त लडक़े को ब्लेकमेल करती रही और जब ब्लेकमेलिंग में कामयाब नहीं हुई तो उसने लडक़े के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। अपने विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज होने के कारण ओमकार पिछले चार वर्षों से लगातार परेशान था इसी कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। जिस वक्त यह घटना घटित हुई उस वक्त लडक़े का पिता और भाई भी अदालत परिसर में मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें