25 सितंबर, 2019

भिंड जिले में हुआ क्रैश एयरफोर्स का मिग-21




, दोनों पायलट सुरक्षित

   भोपाल/ एमपी/  एक मिग-21 एयरक्राफ्ट आज   सुबह भिंड जिले के गोहद इलाके में क्रैश हो गया। क्रैश होते ही  एयरक्राफ्ट में आग लग गई।  दोनों पायलट  ने कूद कर अपनी जान बचाई । 


 बताया  जाता है कि आज  सुबह साडे दस  बजे यह हादसा भिंड जिले के आलोरी गांव के पास चौधरी का पुरा खेतों में  हुआ।जहां एयरफोर्स का मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया।   दोनों पायलट  एयरक्राफ्ट में आग लगते ही सुरक्षित बाहर कूद कर निकलने में सफ़ल रहे। घटना की खबर लगते ही ग्वालियर से एयर फोर्स के दो हेलिकॉप्टर मौके पर पहुंच गए ।  एयरफोर्स की सेंट्रल कमांड अब     एयरक्राफ्ट के क्रैश होने के कारणों की पड़ताल करने में जुटी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...