25 अगस्त, 2019

चारपाई पर शव लेकर पहुंचे अस्पताल

:
चारपाई पर शव 

छतरपुर । २५ अगस्त १९ से 100 किमी दूर बक्स्वाहा में बदहाल व्यवस्था का नजारा देखने को मिला |  बक्स्वाहा स्वास्थ्य केंद्र तक शव लाने के लिए  गाँव वाले कई किमी पैदल चलकर चारपाई पर शव लेकर 8 किमी पैदल चले  आये | 
बक्स्वाहा से ८किमी दूर  सुनवाहा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हल्ले साहू (४०) की मौत हो गई  थी । मृतक के भाई छोटेलाल साहू ने बताया कि  भाई का पोस्टमार्टम कराने के लिए बक्स्वाहा ले जाना था , हमने डायल 100 पर फोन भी किया जब काफी समय तक नहीं आई गाडी तो हम लोग मजबूरन शव को लेकर आये | पहले टेक्टर से लाने का प्रयास किया पर कुछ दूर बाद वह ट्रेक्टर नहीं आगे बढ़ पाया तब हम लोग  चारपाइ पर रख कर   बक्स्वाहा लेकर आये |  
                            बक्स्वाहा के तहसीलदार कारन सिंह कौरव ने मीडिया को 
बताया की मामले की जानकारी मिली है , सोमवार को कलेक्टर साब के पास मीटिंग है उनके सामने यह बात रखी जायेगी की एक शव वाहन की व्यवस्था की जाए | 

कोई टिप्पणी नहीं:

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...