28 जून, 2015

खुदाई में मिला खजाना

 

छतरपुर / रवीन्द्र  व्यास  /28 जून 15  से 70 किमी दूर धनगुवां ग्राम पंचायत के हरदौटा गाव् में प्रशासन खजाने की खोज में जुटा है । बड़ामलहरा विकाश खंड की इस पंचयात में  धनगुवां से मेदनीवार तक  सड़क निर्माण कराया जा रहा है । इसी दौरान (  हरदौटा गाँव जो बीच में पड़ता है के पास  ) खुदाई के दौरान मजदूरो को एक घड़ा दिखाई दिया जब उसको बाहर निकाला गया तो उसमे मुग़ल कालीन खजाना निकला । जिसे ग्रामीणो ने आपस में बाँट लिया । प्रशासन के हाथ आई मात्र तीन मोहरें । 
                                                 बड़ा मलहरा इलाके के पूर्व जनपद सदस्य प राम कृपाल शर्मा ने बताया की  शुक्रवार को सड़क निर्माण के दौरान ट्रेक्टर में घड़ा जैसा कुछ फसा था । उसे ग्रामीणो ने देखा तो उसमे कुछ मुग़ल कालीन सिक्के थे । कुछ लोग कहते हैं की इसमें सोने और चांदी के सिक्के थे  पर चूँकि कोई भी गाँव वाला इस मामले पर कुछ भी नहीं कह रहा है इस कारण कुछ भी स्पस्ट नहीं हो पा रहा है । मामले की जानकारी लगने पर शनिवार को सेंदपा पुलिस चौकी की पुलिस जांच हेतु आई थी पर बेरंग वापस चली गई ।  शाम को यहां पहुंची बड़ामलहरा एस डी ओ पी दीपाली जैन ने बताया की मौके से दो चांदी की मोहरे मिली थी जिन्हें जप्त कर लिया  गया है । घटना के बाद से ट्रेक्टर ड्राइवर (जीतेन्द्र सिंह लोधी ) फरार है , उसकी गिरफ्तारी के बाद ही कुछ कहा जा सकता है । 
                                                    खजाने की खबर के बाद अब प्रशासन चौकन्ना हुआ है । आज भी बड़ामलहरा एस डी ओ पी दीपाली जैन, तहसीलदार संजय सक्सेना  मौके पर पहुँच कर लोगों से पूंछ -तांछ करते रहे । जेसीबी से आसपास की खुदाई भी कराई । तहसीलदार संजय सक्सेना ने  बताया की   आज भी एक चांदी की मोहर मिली है कल दो मिली थी । सभी को पुलिस ने जप्त कर लिया है ,।  इस मामले में गहराई से जांच की जा रही है । चूँकि यह मामला पुरातत्व से जुड़ा है इस कारण पुरातत्व विभाग को लिखा जा रहा है । ताकि वे लोग यहां आकर खुदाई करें , हो सकता है की कोई प्राचीन नगर इसके  नीचे दफ़न हो । 
                                                 पूर्व जनपद सदस्य  राम कृपाल शर्मा ने बताया की यह इलाका पूर्व में डकैत प्रभावित क्षेत्रो में रहा है ।  हरदौटा गाँव में अधिकांशतः घोषी ठाकुरो की आबादी है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...