03 जून, 2015

भगवान पडे बीमार 45 दिन तक बैध करेगे ईल



पन्ना। आज भगवान जगन्नाथ बीमार पड गये है। गर्मी के कारण भगवान जगन्नाथ को लू लगजाती है जिसके कारण वह पूरे 45 दिनों के लिए बीमार पड गये। और अपने भक्तों को दर्शन नहीदेगे साथ ही इनके ईलाज के लिये बैध को भी लगाया जाता है । राजशाही जमाने की परम्परा केअनुसार आज सुबह भगवान स्नान के लिये बाहर निकले और उन्हे लू लग गई और लू लगने सेबीमार हो गये।
  भगवान जगन्नाथ को सोमवार को तेज धूप में पवित्र स्थानो के सुगन्धित जल से स्नान गर्भ गृह के बाहर कराया जाता है।जगन्नाथ स्वामी भाई बलभद्र  बहन सुभ्रदा के साथ जब  हजार छिद्रों वाले घड़े से जब  स्नान  कराया जाता है , तभी जगन्नाथ स्वामी को लू लग जाती है । उनके बीमार पड़ने पर उन्हें गर्भ गृह में ले जाया जाता है । गर्म कपडे पहनाये जाते हैं ताकि पसीना निकले और ज्वर कम हो । इस परम्परा मे घट लुटाने की  परम्परा है बताते हे की इस घट को जो लूटता है उसके घर मे कभी धन-धान्य की कमी नही होती  और धट लूटने वालो को किसी की बुरी नजर नही लगती घट लुटने के लिये सैकडों की संख्या मे श्रदालु शामिल होते है। 
कटरा बाजार में स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर के पुजारी राकेश गोस्वामी ने बताया की मंदिर में  जगन्नाथ स्वामी भाई बलभद्र और बहन सुभ्रदा विराजमान है , इस बार परुषोत्तम मास होने के कारण 15 दिन नहीं बल्कि  45 दिन तक भगवान बीमार रहेंगे । 19 वर्ष बाद ऐसा योग बना है । 45 दिन  बाद भगवान स्वस्थ्य होकर अपना विवाह रचाने जायेगे। जिसे जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा भी कहते हैं । 

कोई टिप्पणी नहीं:

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...