खजुराहो के मंदिर पर गिरी गाज , छात्रा की मौत
छतरपुर/ / , विश्व विख्यातपर्यटक स्थल खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह के जगदम्बिका मंदिर पर गाज गिरी । गाज गिरने से जहां मंदिर का मुख्य गुम्बद क्षति ग्रस्त हो गया वही मंदिर घूमने आई एक छात्रा की मौत हो गई । मंदिरो पर गज गिरने की यह पहली घटना है । जिस समय गाज गिरी उस समय लड़की के साथ उनका पूरा परिवार था , सिर्फ उसी पर गज गिरना भी किसी रहस्य से काम नहीं है ।
भारतीय पुरातत्व संके खजुराहो के सह अधीक्षक राहुल तिवारी ने बताया की जगदम्बिका मंदिर के निकट यह गाज गिरी < गाज गिरने से मंदिर अमालक क्षति ग्रस्त हो गया है । कोई बड़ा नुक्सान नहीं हुआ है , केवल हिस्सा टूटा है । अमालक के सम्बन्ध में उन्होंने बताया की यह मंदिर पर ध्वज वगेरह लगाने के लिए बनाये जाते हैं । लोग बाग़ इसे गुम्बद भी कहते हैं ।
तिवारी ने बताया की इस हादसे में छतरपुर से यहां घूमने आई एक छात्रा घायल हो गई थी जिसे उपचार हेतु अपने वाहन से खजुराहो के अस्पताल ले गए , जहां से गंभीर होने पर उसे छतरपुर रेफर कर दिया । छतरपुर में गंभीर दशा में आई छात्रा शिवांगी शर्मा को यहां डॉ ने मृत घोषित कर दिया । शिवांगी के पिता डॉ धीरेन्द्र शर्मा ने बताया की खजुराहो के अस्पताल में यदि सही तरीके से इलाज मिल जाता तो शिवांगी को बचाया जा सकता था । धीरेन्द्र शर्मा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खजुराहो घूमने गए थे । शिवांगी के भाई मनीष ने आरोप लगाया है की आधे घंटे तक मंदिर परिषर में ही परेशान रहे । यह हादसा यदि किसी विदेशी के साथ होता तो क्या होता ।
खजुराहो के गाइड नरेंद्र शर्मा ने बताया की खजुराहो के मंदिर पर गाज गिरने की यह पहली घटना है । ए एस आई के राहुल तिवारी कहते हैं की मंदिरो पर तड़ित चालाक लगे हुए हैं जिससे यहाँ बिजली गिरने की संभावना काम ही रहती है । घटना के समय मंदिर में शर्मा परिवार सहित १५-१६ पर्यटक थे । गाज से सिर्फ शिवांगी आहत हुई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें