15 फ़रवरी, 2015

पूर्व मंत्री हरीषंकर खटीक बोले मेडीकल कॉलेज छतरपुर का हक

भाजपा जिलाध्यक्ष ने मेडीकल के लिये सीएम को सौंपा मांग पत्र

छतरपुर। समाजसेवियों और पत्रकारों द्वारा पूर्व विधायक जगदम्बा प्रसाद निगम की अगुवाई में उठाया गया मेडीकल कॉलेज का मुद्दा अब तूल पकड़ने लगा है, एक सप्ताह में ही कई संगठनों द्वारा जहां प्रदर्षन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपे जा चुके हैं तो वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष डा. घासीराम पटेल ने मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर छतरपुर में मेडीकल कॉलेज की स्थापना के लिये एक मांग पत्र सौंपा। इस मांगपत्र पर छतरपुर के पूर्व भाजपाध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल, भाजपा महामंत्री जयराम चतुर्वेदी ने भी अपने हस्ताक्षर किये हैं। डा. घासीराम पटेल पूर्व में ही घोषणा कर चुके थे कि वे मेडीकल कॉलेज के लिये हर स्तर पर सहयोग करने के लिये तैयार हैं। उन्होने अपने वायदे के मुताबिक मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान को छतरपुर जिले की जनआवाज से अवगत कराया और मेडीकल कॉलेज के लिये मांग पत्र सौंपा। डा. पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान ने पूरे मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की और कहा कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जायेगा।
        मध्यप्रदेष शासन के पूर्व मंत्री एवं जिले के तत्कालीन प्रभारी मंत्री हरी शंकर खटीक ने सोसल मीडिया पर जानकारी देते हुये कहा कि जब वे छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री थे तब उन्होने यहां की जनता की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी थी और उन्होने नौगांव में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। मेडीकल का मुद्दा छतरपुर, टीकमगढ़ और पन्ना जिले के लिये प्रतिष्ठा का प्रष्न है। मेडीकल कॉलेज का हक छतरपुर का है। उन्होने कहा कि वे टीकमगढ़ जिले की पलेरा नगर परिषद में इस आषय का एक प्रस्ताव पास करायेंगे और सीएम को भेजेंगे।
प्रेस क्लब ने दिया ज्ञापन
        मेडीकल कॉलेज के मुद्दे को लेकर गणेष शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष गंगेले के नेतृत्व में नौगांव के पत्रकारों ने प्रदर्षन किया और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नौगांव एसडीएम को सौंपा। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि छतरपुर में मेडीकल कॉलेज की स्थापना अत्यंत आवष्यक है क्योंकि यहां अस्पताल में प्रतिदिन औसत 1200 मरीजों की ओपीडी होती है, जबकि इतने मरीज झांसी मेडीकल कॉलेज भी नहीं पहुंचते हैं। उन्होने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
कैप्सन- भाजपा जिलाध्यक्ष डा. घासीराम पटेल, पूर्व मंत्री हरीषंकर खटीक, पत्रकार संतोष गंगेले।

कोई टिप्पणी नहीं:

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...