छतरपुर // २ फरवरी १५ मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक छात्र संदीप सेन ने आज अपने ही घर पर देशी 315 बोर के कट्टे से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बारहवीं के इस छात्र के साथ कुछ दिन पहले की गई मारपीट की गई थी , मारपीट का आरोपियों द्वारा वीडियो बनाया गया उसे वाट्स अप पर वाइरल किया गया । जिससे आहत होकर पीड़ित छात्र यह कदम उठाया । घटना की खबर लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस मोके पर पहुंची और मौका मुआयना कर जाँच शुरू कर दी है । वही मृतक के दोस्तों की माने तो कुछ दिन पहले संदीप सेन के साथ कल्लू ,जीतू ,रैपर दादा और मनु राजा ने मारपीट कर उसका वीडियो बनाया था । इस वीडियो में चारो आरोपी मृतक के साथ बेल्टो और लाट घूंसों से पिटाई कर रहे है बस इसी बात से आहात होकर शायद संदीप ने यह जानलेवा कदम उठाया। पुलिस भी वीडियो के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कह रही है। वही मृतक जनपद पंचायत छतरपुर में लेखपाल हरी शंकर सेन का बेटा है और हरिशंकर पूर्व विधायक आशारानी सिंह के निज सचिव भी रह चुके है /
एडिशनल एस पी नीरज पाण्डेय ने बताया की कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक संदीप की गोली लगने से मृत्यु हो गई है पास में एक हथियार भी मिला है ,किन परिस्थितयों में गोली लगी और घटना घटित हुई इसकी विस्तृत जांच की जा रही है । कुछ समय पहले इसका विवाद भी हुआ था जिसमे ये नामजद आरोपी था सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पिछली घटनाओं से इसका कोई रिलेशन है अथवा नहीं इसकी भी विवेचना की जा रही है , एक विडिओ भी सामने आया है जिसमे कुछ लोगों द्वारा इसकी मारपीट की जा रही इसकी भी जांच की जा रही है ।
मृतक का दोस्त- सुभाष यादव ने बताया की वीडिओ उसकी बनाई गई थी और उसे बहुत मारा गया था , बाथरूम पिलाई , दो माह पहले की बात है उसी लड़ाई के पीछे ये लोग फिर मारना चाह रहे थे /
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें