18 जनवरी, 2014

बाघों को है अब आवारा कुत्तों से खतरा


- पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघों को  अब आवारा कुत्तों से जान का ख़तरा हो गया है /  हाल ही में शिकारियों का  निशाना बनते  बाघो पर  ड्रोन से नजर रखने   की मुहीम चलाई गई थी /  अब  कुत्तों से फैलने वाला केनाइन डिस्टेम्पर वाइरस एक  नया खतरा बन गया है/  देश _ दुनिया में ईको डाईवर्सिटी के तहत जंगल में बाघों के  वजूद को कायम  रखने के लिए  हर संभव प्रयास हो रहे हैं/  
यह खतरनाक  वाइरस टाइगर रिजर्व के  आसपास की  बसाहटों में रहने वाले आवारा और पालतू  कुत्तों की  त्वचा में होता है /पन्ना टाइगर रिजर्व में ही  विगत चार माह पूर्व एक पागल कुत्ते ने बाघ को काट कर  जख्मी कर दिया था./  जख्मी बाघ को  इन्क्लोजर में रखकर उसे रैबीज के  टीके  लगाये गये जिससे वह संक्रमण  से बच गया और अब खुले जंगल में नैसर्गिक  जीवन जी रहा है./ लेकिन कुत्तों से ही फैलने वाले कैनाइन  डिस्टेम्पर वाइरस के  नये उत्पन्न खतरे को  देखते हुए बाघों के  अस्तित्व को  बचाना और भी चुनौती पूर्ण हो गया है भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान भी इस वाइरस को  बाघों के  लिए गंभीर खतरा मानता है बाघों के  अस्तित्व में आये इस संकट के  बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ;एनटीसीए भी हरकत में आ गया है एनटीसीए ने हाल ही में राज्यों के  टाइगर रिजर्व के आसपास के  इलाको  में घूमने वाले पालतू या आवारा कुत्तों के  टीकाकरण के  निर्देश दिए हैं बताया गया है कि कैनाइन  डिस्टेम्पर वाइरस के  संक्रमण  से अभी तक  सिर्फ उत्तर प्रदेश में एक  बाघ की  मौत की  पुष्टि हुई है /इतना ही नहीं साल 2006 में साउथअफ्रीका के जंगलों में रहने वाले कई शेर इस वायरस का शिकार हुए है और उनकी मौत भी हो गई 

  पन्ना टाइगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक  आर श्रीनिवास मूर्ति   का  कहना है कि  हमने विटनरी कालेज जबलपुर के साथ मिलकर वन्य प्राणियों में संक्रामक बीमारीयों की  निगरानी परियोजना शुरू कर दी है /.मूर्ती के मुताबिक  पन्ना टाइगर रिजर्व में एक भी  बाघ इस वायरस से अभी पीड़ित नहीं है /
समाज सेवी निशांत व्यास का कहना है कि  खतरनाक कैनाइन  डिस्टेम्पर वाइरस बाघों के  नर्वस सिस्टम पर असर डालता है  इसका संक्रमण  होने पर बाघ बेहोश हो जाता  हैं./ पन्ना  टाइगर रिजर्व के  भीतर तीन गांव व पांच किलोमीटर की  परिधि में तकरीबन 80 गांव है इन  गांव के पालतू व आवारा कुत्तों को  टीके  लगवाया जाना तत्काल जरूरी है /.इसमें देरी करने से बाघों को इस वायरस से बचना मुस्किल भी हो सकता है //



कोई टिप्पणी नहीं:

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...