सामाजिक न्याय विभाग के सौजन्य
छतरपुर/कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सतेन्द्र सिंह ने बीती रात गरीबों को कम्बलों का वितरण किया। उन्होंने कड़कड़ाती ठंड में 60 वर्ष से उपर के वृद्धों, झुग्गी झोपडि़यों, बस स्टैण्ड एवं खुले में तंबू लगाकर रह रहे कुल 55 लोगों को कम्बल बांटे / कंबलों का यह वितरण सामाजिक न्याय विभाग के सौजन्य से किया गया।
सबसे पहले महोबा रोड पर स्थित जॉन राय टौरिया के गरीब लोगों को कंबलों का वितरण किया गया। इसके बाद बस स्टैण्ड पर सो रहे लोगों को कंबल बांटे गये। तत्पश्चात मेला ग्राउण्ड में कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के साथ अन्य अधिकारी पहुंचे, जहां तंबू लगाकर रह रहे लोगों को ठंड से बचने के लिये कंबल प्रदान किये गये। कंबल पाकर सभी लोग बहुत खुश हुये। कुल 55 कंबलों का वितरण किया गया। कंबल बांटने का सिलसिला आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें