02 जनवरी, 2014

हादसा


जश्न मना कर लौटे तो मिली मौत 

खजुराहो 1/1/14
पर्यटन नगरी खजुराहो में नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे युवाओं पर नया साल कहर बनकर टूटा / इनकी  कार एयरपोर्ट के पास डिवाइडर टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य साथी घायल हो गए। 
बिजावर  के आमिर खान, जहीरउद्दीन, मयंक, कपिल और हनी कुप्ता एक कार (एमपी 16 सी- 5976) से  नए साल का जश्न मनाने आए थे।  थे। इन युवाओं ने रात भर खजुराहो में जश्न मनाया। इसके बाद रात करीब ढाई बजे वे बिजावर के लिए कार से रवाना हुए। इनकी कार एयरपोर्ट के सामने डिवाइडर से  टकरा गई। इसमें आमिर खान की मौके पर ही मौत हो गई।  कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 
इस दुर्घटना में जहीरउद्दीन, मयंक, कपिल और हनी गुप्ता घायल हो गए। इनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

सड़क दुर्घटना में एक की मौत 
पन्ना सिमरिया थाना क्षेत्र के तहत ग्राम मोहंद्रा पावर हाउस के नजदीक रामपुर मोड़ के पास बाइक पर सवार तीन युवक बस की चपेट में गए। इस हादसे में एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। सिमरा निवासी युवक राव साब पिता बद्दू सिंह (२०)अपने साथी नेपाल सिंह पिता रघुवीर सिंह और ऋषिराज पिता चन्द्रपाल निवासी बरतला बाइक पर सवार थे। मंगलवार की शाम 5 बजे मोहन्द्रा से अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मोहन्द्रा से कटनी की ओर जा रही एक यात्री बस को ओवरटेक करते समय बाइक बगल से बस से टकरा गई। दुर्घटना में राव साब की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं नेपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...