लोकउम्मीदवार की खोज
बुंदेलखंड के छतरपुर
जिले के बिजावर विधान सभा क्षेत्र में लोकतंत्र का एक नया चेहरा देखने को मिल रहा है / राष्ट्रिय युवा संगठन नामक संगठन गाँव-गाँव में मतदाता चौपाल लगा रहा है / चौपाल में " हमारा विधायक कैसा हो" जैसे गंभीर विषय पर ग्रामीण चर्चा कर रहे है //ये लोग "वोट हमारा, उम्मीदवार हमारा "की तर्ज पर लोकउम्मेदवार की खोज कर रही है /
सगठन के प्रान्तीय संयोजक अमित भटनागर बताते हें की पिछले १० माह से लोकतंत्र अभियान के तहत वोट हमारा, उम्मीदवार हमारा की तर्ज पर लोकउम्मेदवार की प्रक्रिया चलायी जा रही है,/ ग्रामीण अपने उम्मीदवार में अपराध, नशा, भ्रष्टाचार से दूर किसी स्वच्छ छवि के गैर राजनैतिक व्यक्ती की ख़ोज कर रहे है,\ इसके लिए गाँव में चौपाल लगाईं जा रही है, / चौपाल में मतदाताओ का उत्साह देखते ही बनता है,/ पहली बार मतदाताओ को अपना उमीदवार चुनने का मौका मिला है,//
बिजावर विधानसभा के गाँव-वार्ड में पहुच मतदाता को जागरूक किया है, जिससे प्रेरित हो 250 गाँव/वार्ड के मतदाताओं ने अपने गाँव/वार्ड में मतदाता परिषद् का गठन किया है, हर मतदाता परिषद ने सर्व सम्मती से अपने प्रतिनिधियों को चुना इन 250 प्रतिनिधियों से मिलकर ही बिजावर विधानसभा के हाईकमांड का निर्माण किया गया है जो अपने से अलग विधानसभा के किसी एक मतदाता को विधायक का टिकिट देंगे, उससे पहली सभी प्रतिनिधी अपने गाँव-कस्वे व सर्किल में लोकउम्मीदवार ख़ोज रहे है|
विजावर विधानसभा के सभी गाँव व वार्ड के प्रतिनिधियों से विधानसभा की हाईकमांड का निर्माण किया गया है जिसका सम्मलेन २५-२६ अक्टूवर को बिजावर में आयोजित की जा रही है, 25 अक्टूवर को लोकउमीदवार हेतु सभी प्रस्तावित लोगो को बुलाया जा रहा है, जिसमे से हाईकमांड की सर्वसहमती से २६ अक्टूवर को लोकुउमीदवार की घोषणा की जायेगी,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें