छतरपुर/ एम. पी. /
11 अक्टूबर 13
जिला मुख्यालय से ८० किलोमीटर दूर बछोन गाँव में अंध श्रद्धा का एक मामला सामने आया / लवकुश नगर थाना इलाके के बछोन गाँव के काली देवी मंदिर में एक भक्त ने अपनी जीभ काट कर चडा दी / उसे इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है ।
नवरात्रि के मोके पर तेजराम पाल (22 )नाम के युवक ने नो दिन का उपवास रखा था / 10 _11 अक्तूबर की मध्य रात्रि ये भक्त देवी मंदिर पहुंचा और माँ को खुश करने हेतु उसने अपनी जीभ चाक़ू से काट कर माँ के चरणों में अर्पित कर दी / तेजराम के भाई रामचंद्र ने बताया की उसे सपने में माँ ने जीभ चडाने को माता ने कहा था , इसी लिए उसने ये बलि चडाई है / घटना की जानकारी सुबह लगी तब उसे इलाज के लिए लवकुश नगर ले गए फिर यहाँ जिला अस्पताल में भर्ती किया है । द्र. सुनील चौरसिया ने बताया की खून ज्यादा बह जाने के कारण हालत चिन्ताजनक है , इलाज चल रहा है , ठीक हो जाएगा \
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें