09 अगस्त, 2012

बैंक हैकर ने खाते से ट्रांसफर किये 50 हजार रूपये


बैंक हैकर ने खाते से ट्रांसफर किये 50 हजार रूपये
छतरपुर /  भारतीय स्टेट बैंक छतरपुर  की कृषि विकास शाखा के एक खाताधारक के ऑन लाईन खाते से  हैकर ने पचास हजार रूपये की हैकिंग करते हुये अपने खाते में पचास हजार रूपये ट्रांसफर कर लिये। घटना बुधबार की सुबह लगभग साढे नौ बजे की है। खाताधारक को अपने खाते से पचास हजार रूपये की जानकारी मोबाईल एसएमएस से जैसे लगी वैसे ही खाताधारक ने एसबीआई की मुख्य शाखा में पहुंचकर तत्काल हैकर के खाते को सीज करवाया और इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप में दी गई |जिस पर थाना कोतवाली सब इंसपेक्टर दीपक यादव ने इसकी विवेचना प्रारम्भ कर दी है।
 बैंक में  खाताधारक रवि गुप्ता   का बचत खाता संचालित है जिस पर  इंटर नेट बैकिंग सुविधा संचालित है। आईएनबी के जरिये हैकर ने खाताधारक का यूजर नेम, यूजर पासवर्ड तथा प्रोफाईल पासवर्ड हैक करते हुये खाताधारक के खाते में असीम अनवर खान नामक व्यक्ति का खाता जोडा और उस खाते में खाताधारक के खाते से पचास हजार रूपये ट्रांसफर कर लिये।असीम अनबर खान का खाता भारतीय स्टेट बैंक की शाखा कुरला बेस्ट ब्रांच मुम्बई में संचालित है और उस खाते में पचास हजार रूपये ट्रांसफर होना पाये गये, \
जिसका एसबीआई की मुख्य शाखा उप प्रबंधक श्री अग्रवाल ने  हैकर के खाते को अपनी बैंक आईडी से सीज कर दिया है। शाखा प्रबंधक ने तत्काल इस संबंध में कुरला बेस्ट ब्राचं मुम्बई के ब्रांच मैनेजर से दूरभाष पर चर्चा कर  चिटठी लिखी गई जिसमें कहा गया कि खाताधारक के खाते से हुये फर्जी ट्रांसफर बेलेन्स को खाताधारक  के खाते में ट्रांसफर किया जाये।  अगर रूपये वापिस नहीं आते है तो संबंधित हैकर असीम अनबर खान मुम्बई के साथ साथ इसमें संलिप्त रहने वाले लोगों के खिलाफ अपराध धारा 420 के बिरूद्व मामला दर्ज करते हुये गिरफतारी की जाये ।

कोई टिप्पणी नहीं:

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...