19 अक्टूबर, 2009

बुजुर्ग को नगा कर घुमाया

छतरपुर जिले के एक गाव में १४ अक्टू०९ का दिन शर्मनाक दिन था ,इस गाव के बुजुर्ग रामस्वरूप पांडे उम्र लगभग ८० साल , को गाव के जेंटू राजा ने पहले पांडे जी के घर में जा कर गाली गलो़च की , फिर अपनी मोटर साइकिल पर बेठा कर खेत तरफ़ ले गया वहा भी भला बुरा कहता रहा , वापस घर आकर छोडा तो दारू-मुर्गा के लिए राजा साहब ने फरमान सुना दिया ना देने पर ,राजा साहब नाराज हो गए और पांडे जी को घर से मारते पीटते गाव की चोपाल पर ले गए , उनकी बहु ने बचाने का प्रयास किया तो उसे भी पीटा // चोपाल में पांडे जी की उम्र का ख्याल भी राजा साहब को नही आया ,उनको नंगा कर पीटते हुए गाव में घुमाया गया क्या मजाल किसी गाव वाले की कोई कुछ बो़ल देता ,गाव के लोग ये तमाशा देखते रहे पुलिस कहती है की मामला दर्ज कर लिया है , पर आरोपी अभी फरार है //
देखा जाय तो यह बुन्देल खंड इलाके की कोई पहली घटना नही है , इसके पहले भी इस तरह की घटनाये होती रही है , घटना के कुछ समय तक हो हल्ला मचता है फिर सब कुछ शांत हो जाता है या शांत करा दिया जाता है ,\ इस व्यवस्था में अत्याचारी या तो किसी नेता जी का खास आदमी होता है , या वो फिर ख़ुद ही नेता होता है ,जिस कारण जनता की सुरक्षा वा कानून की रखवाली के नाम पर लगी पुलिस उस शोषक को बचाने के लिए जुट जाती है , आख़िर नेता जी का फरमान होता है ,दरोगा को थाने में रहना है ,पुलिस कप्तान को जिले का मुखिया बनने का गोरव चाहिए , अब कोन किसे दोस् दे अधिकारियो को कुर्सी चाहिए नेता जी को चुनाव के लिय एसे अत्याचारी चाहिए आख़िर उन्हे भी तो अपनी कुर्सी बचानी है

कोई टिप्पणी नहीं:

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...