तेंदुए और रीछ के अंग के साथ 4आरोपी गिरफ़्तार
बैतूल /MP/ 22अगस्त/ जिले के दक्षिण वनमण्डल के साकली गांव से वन्य जीवों के अंग जप्त किये है। मेलघाट टाइगर रिजर्व के वन्यजीव अपराध सेल ने महाराष्ट्र वन विभाग की सूचना पर वन्यजीवों के अंगों को जप्त करने और 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई।
शुक्रवार को जिले के भैसदेही गाँव में छापेमारी मे भालू के बच्चे के, बाघ के तेंदुए की हड्डियाँ, जंगली सूअर के जबड़े और 3 पंजे जप्त किये। इस मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं।वन विभाग ने चारो आरोपियों को रिमांड पर लिया है ।
सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र वन विभाग ने सूचना दी थी कि मेलघाट टाइगर क्षेत्र में वन्य जीवों के अंगों की तस्करी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें