25 मई, 2020

छतरपुर एक दिन में ४ कोरोना संक्रमितों के साथ छतरपुर में आंकड़ा पहुंचा ९ पर

छतरपुर एक दिन में ४ कोरोना संक्रमितों के साथ  छतरपुर में आंकड़ा पहुंचा ९ पर 

छतरपुर, 25 मई 2020//
आज छतरपुर कोरोना पॉजिटिव लोगों के नाम रहा | चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से जिले में हड़कंप मच गया |   दिल्ली से लौटा कालापानी के  युवक को देर रात   कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रात में ही  छतरपुर लाया गया |  दोपहर तक लवकुश नगर से दो सगे भाई  और कूँड से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली | ये सभी दिल्ली से मजदूरी करने वाले वे लोग हैं जो अपने साथ कोरोना लेकर आये हैं | बड़ी समस्या यह बताई जा रही है की बाहर से आने वालों को कॉर्नटाईन सेंटर में ना रख कर उनके घरों में ही कॉर्नटाईन करने का कह कर रहने दिया जा रहा है | 
       
छतरपुर सिविल सर्जन आर एस त्रिपाठी ने बताया कि  कालापानी का  युवक  दिल्ली से लौट कर आया था | दिल्ली  से आने के बाद अपनी बीमारी के इलाज के लिए उसने कालापानी के लोकल डॉ  को दिखाया था | , २१  को डॉ वी एस बाजपेई को दिखाने के लिए  छतरपुर आया था |  एक्सरे और पेथोलोजी जांच के लिए वह सान्वी पैथोलॉजी और नेहा पैथोलॉजी गया था | डॉ वाजपेई ने उसे कोरोना जांच कराने का सुझाव भी दिया था | जिस पर उसने  २२ तारीख को अपनी जांच ईशानगर केंद्र में कराई थी | रविवार की रात जैसे ही उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई ,उसको तत्काल ही छतरपुर जिला अस्पताल लाया गया और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया | इसके पहले के पांच कोरोना संक्रमित व्यक्ति  जिला अस्पताल में भर्ती हैं | उन्होंने बताया की उम्मीद है कि वे जल्द ही स्वस्थ होंगे |   

 जिला प्रशासन अभी कालापानी के  युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद की स्थितियों  को बनाने में ही जुटा था की तीन और कोरोना पॉज़िटिव मिलने की सूचना मिली |   छतरपुर जिले के लवकुश नगर में 2 और ईशानगर क्षेत्र के ग्राम कूंड में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट  आई है। इस तरह आज कुल 4  मरीज मिले हैं जिनको मिलाकर छतरपुर जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है। लवकुश नगर में जो दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वे दोनों सगे भाई हैं| ये सभी लोग दिल्ली से लौट कर छतरपुर अपने साथ कोरोना लेकर आये | 

  छतरपुर जिले में   इसके पहले हरपालपुर के पास केंथोकर गांव में दिल्ली से लौटे चार जबकि नोगांव के बजरंग नगर कॉलोनी में दिल्ली से लौटे एक युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। 
 प्रशासन अब इन लोगों की  ट्रेवल हिस्ट्री की पड़ताल कर रहा है।

लापरवाही की बड़ी सजा भुगतेगा छतरपुर :: 

 देखा जाए तो बाहर से आये मजदूरों और व्यक्तियों  को लेकर  जो व्यवस्था शुरूआती दौर में बनी थी वह आज के दौर में देखने को नहीं मिल रही हैं | बाहर से आये लोगों को क्वैरेन्टाइन सेंटर में रखने की जगह उनके घर भेजा गया |  जिन लोगों की जिम्मेदारी उन पर निगरानी की थी वह लापरवाह ऐसा रहा मानो कोरोना जैसी छूत की बीमारी से मुक्ति मिल गई हो || सामाजिक संस्था सोशल मीडिया फाउंडेशन की रिपोर्ट बताती है कि  जिले के गाँवों में कोरोना संक्रमित इलाकों से बड़ी संख्या में मजदूर लौट कर आये हैं | होम  क्वैरेन्टाइन होने के बावजूद ये लोग गाँव में और आसपास के इलाकों में घूमते हैं लोगों से मिलते हैं |   पटवारी,रोजगार सहायक,सरपंच-सचिव, आशा कार्यकर्ता  ,होम क्वॉरेंटाइन  लोगों को समझाते भी हैं पर गाँव के लोग इनकी सुनने को तैयार ही नहीं होते  है |  अभी तक जितने भी मामले आये हैं उनमे इसी तरह की कमियां सामने आई हैं |   

छूत के रोग से बंद हो गए बाजार 

 कालापानी मे पाए गए कोरोना पॉजिटिव ने  छत्रसाल चौराहा छतरपुर में  सान्वी पैथालॉजी पर खून की जाँच , महाराजा कॉलेज के सामने स्थित डॉ. बाजपेयी, कार्डियोलोजिक एवं डायविटिक सेंटर पर इलाज और नेहा डिजिटल एक्सरे  पर एक्सरे कराया गया।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने एक आदेश जारी किया | आदेश के तहत  कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए  सान्वी पैथालॉजी सेंटर  महाराजा कॉलेज के सामने स्थित डॉ. बाजपेयी, कार्डियोलोजिक एवं डायविटिक सेंटर एवं  नेहा डिजिटल एक्सरे सेंटर को मप्र एपिडेमिक डिजीज (कोविड-19) विनियम 2020 के प्रावधानों के तहत आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है । , एसडीएम डीपी द्विवेदी ने बताया कि संदिग्ध परिवार के 4 लोगों की सेंपलिंग करवाई जा रही है | रिपोर्ट आने तक उक्त परिवार को घर में ही क्वॉरेंटाइन करवाया जा रहा है इसका उल्लंघन होने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी | 
                                 
        छतरपुर तहसील के ग्राम कूँड़ और कालापानी में  कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने  मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट( 1949 की धारा 71(1)(2)) के तहत  ग्राम पंचायत कूँड़ और काला पानी  (सम्पूर्ण राजस्व सीमा) को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया  है।  छतरपुर एसडीएम प्रियांशी भंवर को कंटेनमेंट एरिया के इंसीडेंट कमाण्डर के रूप में नियुक्त किया गया है।
   उक्त एरिया के सर्विलेंस दल का गठन भी किया गया है। इस दल में छतरपुर एसडीएम प्रियांशी भंवर, तहसीलदार संजय शर्मा , एसडीओपी एस.एन. बघेल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी सैय्यद मजहरअली शामिल रहेंगे। कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही इन एरिया के समस्त निवासियों को 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य रहेगा। कंटेनमेंट एरिया में सीएमएचओ द्वारा विशेष रैपिड रिस्पॉस टीम का गठन किया जाएगा।

        छतरपुर तहसील क्षेत्र  में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने पर  छतरपुर एसडीएम  प्रियांशी भंवर द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के तहत  छतरपुर तहसील के  अंतर्गत दूध, सब्जी, फल, दवाई इत्यादि अत्यावश्यक वस्तुओं को छोड़कर शेष व्यवसायिक संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किये गए हैं।
 हाट बाजार पूर्णतः बंद रहेंगे, नदी तटों एवं तालाबों पर सामूहिक स्नान ,सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम जिनमें 20 से अधिक व्यक्ति शामिल होने की संभावना है, , लंगर भण्डारा जैसे सामूहिक भोज का कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे || , सोशल डिस्टेंस का पालन , घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाना या ढकना अनिवार्य होगा, 60 वर्ष से अधिक एवं 15 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को स्वास्थ्य अथवा अपरिहार्य कारणों को छोड़कर घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी, सिनेमा हॉल एवं मैरिज हॉल बंद रहेंगे, सार्वजनिक पुस्तकालयों, वाटर पार्क जिम तथा स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे, कर्मचारियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति बंद रहेगी।लवकुश नगर का बाजार भी बंद करने के आदेश एसडीएम ने दिए हैं | 
   
मौत की वजह कोरोना तो नहीं 

 शुक्रवार को जिला अस्पताल  में चंद्रनगर से रेफर होकर आए टीवी मरीज की शनिवार को मौत हो गई। इसको सांस लेने की समस्या के कारण अस्पताल लाया गया था |  मौत से पहले जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस व्यक्ति की कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट आना शेष है। प्रबंधन ने शव को बॉडिसूट में कवर करके मर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...