बुंदेलखंड की डायरी
रवीन्द्र व्यास
कुछ समय पहले जल को लेकर आई नीति आयोग की रिपोर्ट देश में खतरे की घंटी बजाती है | रिपोर्ट के अनुसार देश की 60 करोड़ की आबादी पानी की गंभीर समस्या से जूझ रही है | देश में हर सालदो लाख लोग गन्दा पानी पीने के कारण काल के गाल में समा जाते हैं | वर्तमान में हम जितना पानी उपयोग कर रहें उसके दो गुने पानी की जरुरत देश के लोगों को होगी | नीति आयोग की यह रिपोर्ट बुंदेलखंड जैसे इलाके की तस्वीर बयाँ करने के लिए काफी हैं । बुंदेलखंड लगातार जल अभाव ग्रस्त होता जा रहा है , नदी नालों ,तालाबों और बांधों ने साथ छोड़ दिया है | जून में भी बुंदेलखंड तप रहा है , ऐसे हालात में लोग तो ठीक जन सेवक भी भगवान् की शरण में पहुंच गए हैं , कोई टोने टोटके का सहारा ले रहा है तो कोई भगवान् की शरण में पहुंच कर अच्छी वर्षा की कामना कर रहा है |
अच्छी वर्षा के लिये राज्यमंत् री के टोटके :
बुंदेलखंड का हर शक्श भरपूर वर्षा की कामना कर रहा है, कहीं रामायण पाठ चल रहा है तो कहीं अखंड भजन हो रहे हैं | मध्य प्रदेश सरकार की पिछड़ा वर्ग-अल्पसंख्यक कल् याण राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने एक कदम आगे बढ़ कर टोटके का सहार लिया | उन्होंने अपने विधान सभा क्षेत्र छतरपुर के फूला देवी मंदिर पहुंच कर मेंढक-मेंढकी की विधि-विधान से शादीकराई | मंत्री जी ने अपने इस टोटके को लेकर तर्क दिया कि जिस प्रकार टिटहरी के अण्डों से अच्छी वर्षा के अनुमान लगा ने की प्राचीन मान्यता है उणयसी प्रकार वर्षा के लिये मेंढक-में ढकी की शादी रचाने की भी परम् परा है। यह अन्धविश्वास नहीं है मगर प्रकृति के संतुलन के लिये ईश्वर की पूजा अर्चना के साथ ही इस प्रकार की परम्परायें भी अप नाना जरूरी हैं। उन्होंने दावा कियाकि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता की भावनाओं के तहत कार्य करती है और कार्यकर्ताओं ने इस प्रकार की परम्परा को करने की ठा नी सो आज अच्छी वर्षा के लिये मे घ देवता से सभी ने मां फूलादेवी के समक्ष पूजा अर्चना व मेंढक- मेंढकी की विधि विधान से शादी स म्पन्न कराकर प्रार्थना की है। उन्होंने बताया कि 5 वर्ष पूर्व भी पानी की विकराल समस्या होने पर बघराजन माता मंदिर में इस प् रकार की पूजा-अर्चना की गई थी औ र ईश्वर ने अच्छी वर्षा की थी।
मंत्री जी पानी के लिए टोटके करें तो भला नगर पालिका अध्यक्ष कैसे पीछे रहें | छतरपुर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह भी अपने लाव लश्कर के साथ भगवान् की शरण में पहुंच गई | उन्होंने शहर के सिद्ध हनुमा न मंदिरों में पहुंचकर अच्छी बा रिश और समय पर मानसून के लिए मनौ ती मांगी।शहर के जल संकट को टा लने के लिए अर्चना गुड्डू सिंह ने अषाढ़ माह के पहले मंगलवार को हनुमान टौरिया पर पहुंचकर सबसे पहले नारियल रखा और जनेऊ चढ़ा कर भगवान से अच्छी बारिश की का मना की। साई बाबा के सामने भी अपनी झोली फैलाकर शहर के लोगों को जल के लिए मनौती मांगी। इसके बाद वे खड़े हनुमान जी मंदिर, फिर बूढ़े बब्बा हनुमान मंदिर प हुंची। यहां से मोटे के महावीर मंदिर, सटई रोड स्थित बेहर के ह नुमान मंदिर, कोतवाली के पास स् थित बालाजी सरकार मंदिर और अंत में अनगढ़ टौरिया के पंचमुखी हनु मान मंदिर पहुंची। इस सभी सिद्ध पीठों पर उन्होंने नारियल रखकर हनुमानजी से अच्छी बारिश की प् रार्थना की। शनिवार को अर्चना सिंह शहर के सभी सि द्ध हनुमान मंदिरों में हनुमान चालीसा का संपुट पाठ करेंगी।
पूर्व में भी नेताओं ने मांगी थी वर्षा की मनौती :
छतरपुर जिले के बीजेपी नेता भगवान् की शरण में कभी पीछे नहीं रहते ,| पिछले साल भी वर्षा ऋतू में यहां के बीजेपी नेताओं ने भगवान् को खुश करने के कई तरह के जतन किये थे | बिजावर केविधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक ने तो जटाशंकर धाम में अपनी प्रार्थना की तो नौगांव से चित्रकूट तक की पदयात्र कर कामता नाथ की परिक्रमा की | राज्य मंत्री ललिता यादव , बीजेपी अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रतापसिंह भी भगवान् को मनाने में पीछे नहीं रहे थे , | भगवान् ने शायद इनकी प्रार्थना को पिछले साल स्वीकार नहीं किया था ,|
टोटके और मनौतियों पर खड़े हो रहे सवाल
कांग्रेस नेता आलोक चतुर्वेदी को चुनावी वर्ष में मंत्री जी का टोटका पसंद नहीं आया | उन्होंने बाकायदा एक प्रेस नोट जारी कर बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि भयावह सूखे की मार झेल रहेबुंदेलखंड के लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। जनता की इस परेशानी के बीच भाजपा सरकार कहीं नजर नहीं आ रही। उल्टा जनता का ध्यान भटकाने के लिए और सुर्खियों में बने रहनेके लिए भाजपा सरकार की मंत्री ललिता यादव टोने-टोटकों का सहारा ले रही हैं। परंपराओं की आड़ में जनता को मूर्ख बनाना भाजपा नेताओं को अच्छी तरह आता है।
उन्होंने साफ़ किया कि डिजिटल युग में मेंढक के विवाह से अच्छी बारिश होगी यह तो पता नहीं लेकिन इतना सभी को पता है कि छतरपुर जिले में लगभग 70 करोड़ रुपए से अधिक की नल जल योजनाएंसंचालित की गईं। भ्रष्टाचार के कारण अधिकांश नल-जल योजनाएं बंद पड़ी हैं। इसी तरह शहर के तालाब भू-माफियाओं के शिकंजे में हैं। हर साल तालाबों पर अतिक्रमण कर इसका रकबा घटाया जा रहाहै और सरकार तमाशा देख रही है। इसी तरह जिला अस्पताल में पीने को पानी नहीं है। एक तरफ भाजपा के नेता बुलेट ट्रेन और डिजिटल इंडिया की बात करते हैं और दूसरी तरफ ऐसे अंधविश्वासों मेंजनता को उलझाकर उन्हें मूर्ख बनाने में जुटे हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार है। मंत्री चाहतीं तो छतरपुर के सूखे से पीडि़त जनता को पानी की स्थाई व्यवस्था करा सकती थीं लेकिन सभी सरकारीयोजनाओं में भ्रष्टाचार का दीमक लगा हुआ है इसीलिए सरकार को टोटकों का सहारा लेना पड़ रहा है।
जल को लेकर बदत्तर होते हालात :
पानी को लेकर वाटर ओआरजी के आकड़े बतलाते है कि दुनिया के 85 करोड़ लोगों को साफ़ पानी नहीं मिल पाता है , जिनमे 60 करोड़ लोग अकेले हिन्दुस्तान के हैं | दुनिया भर में औरतों का 6 घंटेका समय पानी भरने में खर्च होता है तो बुंदेलखंड में 24 घंटे में से 10 घंटे औरतों का समय पानी भरने में व्यतीत होता है | ये आंकड़े बताते हैं की जल को लेकर हालात कितने चिंता जनक हैं |
सोशल मीडिया फाउंडेशन की सर्वेक्षण रिपोर्ट बताती है कि बुंदेलखंड के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को पानी के लिए एक से लेकर तीन किलो मीटर तक चलना पड़ता है | तो कई स्थानों पर ऊँचे नीचेपहाड़ों को भी पार करना पड़ता है | पानी के लिए सिर्फ महिलाये ही नहीं बल्कि छोटे छोटे बच्चे भी मीलों पैदल चलने को मजबूर हैं | हालात इस बार इतने पर ही नहीं रुके हैं , मध्य प्रदेश के सागर ,दमोह,छतरपुर ,टीकमगढ़ और पन्ना , उत्तर प्रदेश के झाँसी ,ललितपुर ,महोबा ,बांदा ,हमीरपुर ,उरई जैसे जिलों में पानी की कमी के कारण लोगों को रात रात भर जाग कर पानी की तलाश भटकते देखा जासकता है |
लोगों ने बढ़ाये हाथ :
पन्ना जिला का मोहन्द्रा गाँव का कभी जल स्तर इतना बेहतर था की लोगो के कुँए पानी से भरे रहते थे ,हेंड पम्प साथ देते थे ,खेती के लिए भी पानी की कोई समस्या नहीं रहती थी | इस बार हालात ऐसेबिगड़े की गाँव का मडा तालाब भी सूख गया | जहां खाली पानी नहीं पिलाया जाता था वे लोग पानी खरीदने को मजबूर हो गए | पर इन हालातो में यहां के लोगो ने हार नहीं मानी और कल बेहतर हो इसकेलिए मडा तालाब की सफाई और खुदाई में लोग जुट गए | प्रशासन जिसे इस तरह के कार्यों में सहयोग करना चाहिए था ,इस मसले पर मौन ही रहा |
छतरपुर नगर में कांग्रेस नेता आलोक चतुर्वेदी पिछले ८_९ सालों से गर्मियों में अपने टेंकर लगाकर लोगों को विपरीत और प्रशासनिक असहयोग के बावजूद पानी उपलब्ध करा रहे हैं |
नौगांव में 36 करोड़ की जल आपूर्ति व्यवस्था ठप्प होने के बाद कांग्रेस नेता अजय तिवारी ने अपने फ़ार्म हाउस का निजी बोर जनता को समर्पित कर दिया | जिंदल और पीएनसी कम्पनी ने अपने २० -२०हजार लीटर क्षमता वाले टेंकर नगर पालिका को जल सप्लाई के लिए दिए हैं |नौगांव के ही गगन यादव, सपा नेता प्रीतम यादव एवं टिंकू यादव ने भी अपने निजी बोर से पानी उपलब्ध कराना शुरु कर दिया ।
घुवारा के समीप पनवारी गांव का चंदेलकालीन तालाब जब अपनी अंतिम सांसें गिनने लगा और लोगों के हलक सूखने लगे तब इस गांव के लोगों को 52 एकड़ में फैले पनवारी तालाब का महत्व समझ मेंआया ।
हमेशा की तरह यहां के गांव वालों ने चंदेलकालीन तालाब के गहरीकरण के लिए प्रशासन से फरियाद की । प्रशासन ने भी हमेशा की तरह गांव वालों की इस जायज़ मांग को अनसुना कर दिया । प्रशासनिक उपेक्षा के बावजूद ग्रामीण हताश नहीं हुए । उन्होंने बाकायदा तालाब का सीमांकन कराया और 52 एकड़ में फैले चंदेलकालीन तालाब को 5 फुट से अधिक गहरा कर दिया। और वो रास्ते भीसाफ़ कर दिये गये जहां से तालाब में पानी आता है ।
दरअसल समस्या के स्थाई समाधान की दिशा में सरकार और जनप्रतिधि बात तो बहुत करते हैं पर जमीनी हकीकत कुछ और कहानी कह जाती है | जरुरत है एक ईमानदार पहल की जिसके बारे में नाप्रशासन सोचता है ना जनप्रतिधि |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें