बुंदेलखंड की डायरी
रवीन्द्र व्यास
उत्तर प्रदेश के सात जिले बाँदा ,हमीरपुर ,चित्रकूट ,महोबा ,झाँसी ,जालौन ,और ललितपुर , मध्य प्रदेश के छः जिले सागर ,दमोह ,छतरपुर ,टीकमगढ़ ,पन्ना और दतिया जिलों में फैले बुंदेलखंड का जन मानस इन दिनों, प्रकृति के प्रकोप से चिंतित है । 70 हजार वर्ग किमी में फैले और लगभग दो करोड़ की आबादी वाले इस इलाके के नशीब में सूखा और त्रासदी एक स्थाई नियति बन गई है | मौसम विभाग की भविष्यवाणियो के बावजूद जब वर्षा नहीं हुई तो बुंदेलखंड के हर जिले में सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन होने लगे | सूखा के इस संकट में लोगों की बेचैनी को समझा जा सकता है | जनता जनार्दन के इस दर्द से बेखबर सियासत का राज रंग अपने शबाब पर चलता चला जा रहा है | यह राज रंग भी चित्रकूट में देखने को मिले |


जिस दिन मध्य प्रदेश के बिजावर से बीजेपी विधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक चित्रकूट में कामता नाथ की परिक्रमा कर बुंदेलखंड में वर्षा की कामना कर रहे थे , उसी समय चित्रकूट के कलेक्ट्रेट में लोक गठबंधन पार्टी के लोग इलाके में व्याप्त सूखे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे | लोक गठबंधन पार्टी ने राजयपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर बुंदेलखंड को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग की | ज्ञापन में मांग की गई कि किसानो को कर्ज के बोझ से मुक्ति देकर ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे खेती लाभ दायक बन सके | उपज पर इतना मूल्य किसानो को मिले जिससे लागत खर्च निकलने के बाद पर्याप्त मुनाफ़ा मिले | बिजली और सिचाई की पर्याप्त व्यवस्था , प्रमाणित बीज की व्यवस्था हो | कृषि आधारित उद्योग हर इलाके में स्थापित किये जाए | कृषि उत्पाद मूल्य का तुरंत भुगतान की प्रणाली विकसित की जाए |
झाँसी जिले के मऊरानीपुर में भारतीय किसान यूनियन भानु ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सात सूत्रीय ज्ञापन सी एम् एवं कलेक्टर के नाम एस डी एम् को ज्ञापन सौंपा | सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग के साथ , हर खेत का सर्वे कराने, कर्ज माफ़ी की मांग की गई | उरई में शिवपाल सिंह फेन्स एसोसिएसन के बैनर टेल किसानो ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा |
टीकमगढ़ में आम आदमी पार्टी ने अमित खरे के नेतृत्व में प्रदर्शन कर सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग की | प्रदर्शनकारियों ने शिवराज सरकार पर जनता और किसानो से बिजली के नाम पर हो रही लूट का मुद्दा भी उठाया | छतरपुर जिले में तो सूखे के हालात का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है की जिले के रनगुंवा गाँव के लोग प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए |रनगुंवा बाँध के किनारे बसे इस गाँव के लोगों ने युवक कांग्रेस के बैनर टेल प्रदर्शन कर जिले में सूखे की समस्या पर प्रशासन का ध्यान खींचा |जिला कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में सर्वे कर मुआवजा दिलाये जाने की मांग की | कांग्रेस के जिले से इकलौते विधायक विक्रम सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिख कर बताया की जिले में अवर्षा के कारण फसलें नष्ट हो गई हैं , जो बची वो कीट पतंगों के कारण नष्ट हो गई हैं | किसानो का खाद बीज मेहनत सब बर्बाद हो गई है | विधायक ने भी सर्वे और मुआवजा की मांग की है |
छतरपुर के ही किसान नेता प्रेम नारायण मिश्रा के नेतृत्व में किसानो का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला | मुख्य मंत्री के नाम दिए ज्ञापन में स्पष्ट किया कि अवर्षा के कारण हालात अत्याधिक गंभीर हैं | जलाशय सूख रहे हैं नदी नालों में पानी नहीं हैं, फसलें सारी सूख चुकी हैं पानी की कमी के कारण रवि फसल की संभावना नहीं रह गई है | इस हालात में मानव के अलावा पशुओं के लिए भी चारे पानी की विकराल समस्या खड़ी हो गई है | हालात से निपटने के लिए किसानो को दीर्घ कालिक बगैर ब्याज का ऋण दिया जाए , उनके बच्चों को शिक्षा फ़ीस माफ़ की जाए , जिले के स्टॉप डेम में गेट लगाए जाएँ | राजस्व और सिचाई ऋण ,वा बिजली बिल माफ़ किये जाएँ |
मध्य प्रदेश विधान सभा की शासकीय उपक्रम समिति सभापति यशपाल सिंह सिसोदिया
के नेत्रत्व्य में आठ सदस्यीय दल छतरपुर जिले के दौरे पर आया | बिजावर उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सभापति सिसोदिया ने जिले में किसानो की नष्ट हुई फसलों पर चिंता जताई | यहाँ ये भी कम दिलचस्प नहीं है कि जहाँ किसानो की समस्या ,फसलों ,और पानी को लेकर बुंदेलखंड का हर संवेदन शील व्यक्ति चिंतित है वहीँ बीजेपी के अधिकांश विधायकों और नेताओं ने इस मसले पर चुप्पी साध रखी है | चित्रकूट में बीजपी किसान मोर्चा का दो दिवसीय सम्मलेन हुआ केंद्र और प्रदेश के मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर , शिवराज सिंह भी आये पर बुंदेलखंड के वर्तमान कृषि हालातों पर इनने बोलना शायद इस लिए ठीक नहीं समझा क्योंकि ये लोग तो देश दुनिया की चिंता में व्यस्त रहते हैं देश के किसानो के लिए रीत नीत बनाते हैं इस लिए अलग बुंदेलखंड के किसानो के लिए क्या बोलना | अलबत्ता यह जरूर दोहराया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सही अर्थों में किसानों, गरीबों और नवजवानों की चिंता की है। केन्द्र व मध्यप्रदेष की सरकार गरीबों व किसानों के लिए समर्पित है। 5 वर्शों में किसानों की आय को दोगुना करने के प्रधानमंत्री के संकल्प को एक अभियान के रूप में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यकर्ता किसानों तक लेकर जायेंगे और उसे धरातल पर उतारने में किसानों की मदद करेंगे।
भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत ने कांग्रेस पर आरोप लगाया उसकी किसान विरोधी नीतियों के कारण बड़े स्तर पर किसान खेती से पलायन कर चुके हैं। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी और प्रदेष के यषस्वी किसान पुत्र मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान ने किसानों को केंद्र में रखकर जो नीतियां तैयार की हैं उसकी बदौलत आज मध्यप्रदेष कृशि क्षेत्र में औसत 20 प्रतिषत की कृशि विकास दर के साथ आगे बढ़ रहा है। शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में सिंचाई, बिजली, सड़क और आपदा प्रबंधन पर ध्यान दिया गया है। किसानों के लिए कृशि, बागवानी, पषुपालन, मस्त्यपालन, खाद्य प्रसंस्करण आदि क्षेत्रों में किसानों के लिए नवीन योजनाएं लाकर उन्हें लाभकारी बनाया है।
ये सियासत का तकाजा है की जिससे अपनी और पार्टी की सियासत चमके वही बात करनी चाहिए ,इस सम्मलेन भी वही हुआ | हालांकि मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को चित्रकूट जाते समय खजुराहो विमान तल पर भाजपा नेता .श्याम त्रिवेदी ने छतरपुर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने हेतु ज्ञापन सौंपा | मुख्यमंत्री ने अल्पवर्षा की स्थिति पर सर्वे हेतु आस्वासन दिया है |
रवीन्द्र व्यास
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें