रवीन्द्र व्यास
उत्तर प्रदेश के साथ बुंदेलखंड ,में अब तक के राजनैतिक दलों ने इतना कीचड़ समाज और शासन में फैलाया की कमल का फूल लहलहा उठा । बीजेपी की ऐसी आंधी चली की बुंदेलखंड की सभी 19 सीटों पर कमल खिल गया । मोदी और अमित शाह की सामाजिक सर्जरी ने ऐसा कमाल किया की जातीय राजनीति का गणित ही फ़ैल हो गया । जो कल तक बुंदेलखंड को अपने जातीय गणित से अपना गढ़ बता रहे थे उन्हें भी मतदाताओं ने करारा जबाब दिया है । उत्तर प्रदेश की इस ऐतिहासिक विजय का जश्न देश भर में बीजेपी मना रही है ।
बेबस बुंदेलखंड ने दशकों तक जातिय वर्गों के आतंक और अत्याचार को झेला,। लूट के नज़ारे भी देखे और पंगु प्रशासन को भी देखा । राहुल की खाट पर भी बैठा और अखिलेश से फ़रियाद भी की ,माया के मोह में भी फसा पर हालात और बदत्तर ही होते गए । बुंदेलखंड की बिजली से सैफई और रामपुर तो रोशन होता रहा पर बुंदेलखंड अँधेरे में डूबा रहा । अंचल में ऐसा अंधेरा छाया की लोग आत्म ह्त्या को मजबूर होने लगे , पेट की आग बुझाने महानगरो की और पलायन करना मज़बूरी हो गई । वहीँ दूसरी मज़बूरी भी देखने को मिली मध्यम वर्गीय परिवार भी शिक्षा के लिए पलायन को मजबूर हुए ।
यह मोदी के चुनाव प्रचार का तरीका ही था की वे सभा में बोलने के पहले अपने लोगों से उस इलाके की समग्र समास्याओं को जान लेते थे । बुंदेलखंड की समस्याओं को जानने और समझने के बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी चुनावी सभाओं में लोगों के बीच आम जन के मुद्दे उठा कर यह एहसास दिला दिया था की उनकी समास्याओं का समाधान केवल बीजेपी ही कर सकती है । इसके लिए उन्होंने इस बिजली ,पानी , खनिज लूट , भ्रस्टाचार , अन्ना जानवरों की समस्याओं , तीन तलाक के मुद्दे को भी उठाया । उन्होंने लोगों भरोषा दिलाया था की उत्तर प्रदेश में सरकार बनते ही पहली बैठक में बुंदेलखंड विकाश बोर्ड का प्रस्ताव पास किया जाएगा । विकाश की ऐसी गंगा बहेगी यहां के किसानों आत्म ह्त्या नहीं करनी पड़ेगी । उन्होंने लोगों का सिर्फ वोट के लिए उपयोग करने पर सपा ,बसपा और कांग्रेस आड़े हाथ लिया था ।
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र जिसे अमित शाह अब संकल्प पत्र कहते हैं जिसमे में वायदा किया है की किसानों कर्जा माफ़ होगा । बिना ब्याज के कर्ज मिलेगा । बुंदेलखडं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा , पलायन रोका जायगा ,एंटी भूमाफिया टास्क फ़ोर्स और खनन माफियाओ के लिए टास्क फ़ोर्स बनेगा । बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने के लिए बुंदेलखंड विकाश बोर्ड बनेगा । बीजेपी संकल्प पत्र में समाज के हर वर्ग को लुभाने का प्रयास किया गया । ख़ास तौर पर किसानों , युवाओ , महिलाओ और छात्राओं को । उत्तर प्रदेश में ६ एम्स खोलने का वायदा भी किया गया । एम्स की सूचि में बुंदेलखंड का नाम रहता है या नहीं ? यह सब समय बताएगा ।
बुंदेलखंड में जहां पिछले चुनाव में एक सीट पर बीजेपी , चार पर कांग्रेस ,छह पर बीएसपी ,और 8 पर सपा का कब्जा था । बीजेपी के वायदों पर भरोषा कर एक सीट वाली बीजेपी ने ललितपुर , झाँसी ,महोबा ,बांदा ,हमीरपुर ,चित्रकूट ,और जालौन जिले की सभी सीटों पर अपना झण्डा लहरा दिया । इस इलाके के सभी सांसद और विधायक सिर्फ बीजेपी के ही हैं ।
बुंदेलखंड की इन अहम् बातों के अलावा बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र (संकल्प पत्र ) में यूपी में किसानों की शत-प्रतिशत कर्ज माफ़ी , बिना ब्याज कर्ज , धान के लिए किसानों के शोषण को रोकना ,धान को शत-प्रतिशत समर्थन मूल्य पर खरीदेंगे,भूमिहीन किसान को दो लाख का बीमा ,कृषि विकाश फंड ,गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिनों में चेक से करेंगे, अमूल की तरह यू पी में डेयरी शुर की जायेगी ,यूपी में पुलिस के खाली पद तुरंत भरे जाएंगे.,पशुओं का कत्ल बंद होगा.यांत्रिक कत्लखाने को बंद किया जाएगा,,45 दिनों में सभी अपराधी जेल में बंद होंगे,100 नंबर की सेवा को और मजबूत किया जाएगा.,40 हजार से अधिक अपराधी 40 दिनों के भीतर जेल में होंगे.,स्नातक तक लड़कियों और 12वीं तक लड़कों को मुफ्त में शिक्षा.मुख्यमंत्री सिंचाई फंड की शुरूआत करेंगे.एक साल तक लैपटॉप के साथ 1 जीबी डाटा मुफ्त,5 साल में 24 घंटे बिजली का वादा,स्कूल-कॉलेज सहित यूनिवर्सिटी में फ्री वाई-फाई की सुविधा होगी.,हर गांव तहसील से जुड़ेंगे.लखनऊ और मेट्रो शहर का विस्तार होगा.कानपुर, झांसी़, मेरठ और गाजियाबाद में मेट्रो सेवा देंगे,हर घर में एलपीजी पहुंचाने का वादा,2019 तक यूपी के हर घर में होगी बिजली,पर्यटन स्थलों पर हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत,अवैध खनन पूरी तरह बंद होंगे,गरीब परिवार की बेटी को जन्म के साथ ही 5000 रुपए की मदद देंगे,विधवा पेंशन 1000 रुपए की जाएगी,विधवा पेंशन के लिए उम्र की सीमा खत्म करेंगे,हर जिले में तीन महिला थाने बनेंगे, तीन तलाक के मुद्दे पर प्रदेश की मुस्लिम महिलाओं से राय लेंगे,गरीबों को फ्री में एलपीजी सिलेंडर देंगे,हर गांव को तहसील सेंटर से जोड़ा जाएगा,यूपी में 25 नए सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल बनेंगे ,6 एम्स बनाने की व्यवस्था करेंगे। और संवैधानिक तरीके राम मंदिर बनाने की कोशिश करेंगे ।
मोदी की इन मोहक बातों में आ कर बुंदेलखंड के लोगों ने बसपा और सपा के इस गढ़ से सभी दलों का सफाया कर दिया । बुंदेलखंड के लोगों ने अब की बार बीजेपी पर पूर्ण विश्वास जताया है । अब देखना ये है की लोगों के इस विश्वास पर देश की और प्रदेश की सुपर पावर सरकार कितनी खरी उतरती है ।बुंदेलखंड की तक़दीर और तस्वीर कैसी बदलती है । उमा भारती कैसे प्रथक बुंदेलखंड राज्य के अपने वायदे पूर्ण कराती है । पर इतना जरूर है की मोदी की इस सामाजिक सर्जरी के कारण देश और प्रदेश की राजनैतिक दशा दिशा में बड़ा परिवर्तन आएगा । बीजेपी ने जिस तरह का राजनैतिक धुर्वीकरण किया है उससे जातिय वर्ग की राजनीति करने वालों को एक बार फिर से पुनर्विचार करना होगा । जिस तरह के राजनैतिक संकेत मिल रहे हैं यह साफ़ इशारा करते हैं देश अब राजनैतिक धुर्वीकरण की ओर चल पड़ा है ।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें