कुआ खोदते बच्चे
पन्ना /एम पी / बुंदेलखंड /
जिले के अजयगढ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बीहरपुरवा के ग्राम पैरहा मे घटिया सीसी रोड, और कुआ खुदाई में
बच्चों को मजदूरी करता देख जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पांडेय ने नाराजगी जताई है ।
चौदहवे वित्त से 100 मीटर लम्बी सीसी रोड को जब खुदवाकर देखा गया तो मोटाई मात्र 2.5 इंच निकली ।
पंच परमेश्वर योजना से निर्मित सीसी रोड की मोटाई 3.5 इंच निकली । स्टीमेट के अनुसार सीसी रोड की मोटाई 8 इंच होना चाहिए ।
मौके पर संरपच सचिव को जब तलाशा गया तो दोनों नदारत हो गए ।
ग्राम पंचायत पैरहा मे कपिल धारा योजना के अन्तर्गत जयपाल कोरी के नाम कूप स्वीकृत है, उसने कूप निर्माण को 50 हजार
रुपये के ठेके पर दे दिया है तथा मजदूरो को मजदूरी 150 रुपये दी जाती है। कूप निर्माण मे सुरेन्द्र पटेल (13 ) एवं अशोक पटेल (16)
को कुआ खुदाई में मजदूरी करता देख अध्यक्ष ने नारजगी जताई ।
सीसी एवं कूप निर्माण का मौके पर अध्यक्ष द्वारा पंचनामा बनवाया , । उन्होंने जब 13 अप्रैल का मस्टर देखा तो 86 मजदूरो
के नाम मस्टर मे दर्ज थे। लेकिन मौके पर कूप निर्माण मे सिर्फ 5 मजदूर उपस्थित थे । 2 नाबालिग बच्चे भी कार्य करते देखे गये।
जनपद अध्यक्ष के साथ मे निर्माण कमेटी अध्यक्ष रामौतार तिवारी, जनपद अजयगढ के अरुण चतुर्वेदी एवं पत्रकारगण साथ मे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें