.jpg)
छतरपुर // मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक १४ वर्षीय बालक ने पुलिस के भय से खुद को जिन्दा लिया । उपचार के लिए उसे ग्वालियर रेफर किया गया था , जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । नाराज नागरिकों ने आज बालक की अर्थी चौराहे पर रख कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । नाराज परिजन तभी माने जब पुलिस अधिकारी ने जांच का भरोषा देते हुए दोषी के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वाशन दिया ।
बालक के पिता गंगू सेन ने बताया कि पुलिस के द्वारा हमारे बच्चे को बुरी तरह से मारा गया जिस कारण उसकी मौत हो गई , आत्म ह्त्या कर ली । ९-१० ता को गार्डन में चोरी हो गई थी \ पुलिस घर पर आई और कहा बच्चा कहाँ है उसकी कैमरे में फोटो है , बस ले कर चले गए , शाम को हम लिवा लाये । फिर दो पुलिस वाले ले गए ,उसे तीन दिन तक कोतवाली में रखा और दो पुलिस वालों ने तीन दिन नंगा कर मारा । १५ ता को था सो छोड़ दिया , और बोले की इसकी मार्क शीट लेकर इसे साथ लेकर आना / हमने कहा जब आदेश करेंगे तब हम आ जायेंगे । जब हम उसे लेकर आये तब वह चल नहीं पा रहा था । अस्पताल भर्ती रहा । १३ ता को फिर सुड़ेले नामक पुलिस वाला आया बोला बुलाया है यादव दरोगा ने लेकर आ जाना । इसके बाद उसने तेल डाल कर आग लगा ली , हम उसे इसी तरह जाली हुई दशा में कोतवाली लेकर पहुंचे कहा की आपने बुलाया था इसने आग लगा ली है हम इसे लेकर आये हैं । , तो कोतवाली से हमको भगा दिया बोले चले जाओ सीधे अस्पताल जाओ , अस्पताल से इलाज के बाद रेफर कर दिया, ग्वालियर गए वहां खत्म हो गया ,।
इसी घटना से नाराज नागरिकों ने आज पपौरा चौराहे पर अर्थी रख कर जाम लगाया । पुलिस के खिलाफ जैम कर नारे बाजी की । को पुलिस ने हाथ जोड़ कर समझाईस दी और जांच का भरोषा दिया तब कहीं जा कर बालक का अंतिम संस्कार हो सका । .jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
दरअसल मामला एक चोरी की तहकीकात का है । कोतवाली पुलिस ने ९-१० मई की रात संगम मैरिज गार्डन में हुई एक चोरी के मामले में बालक को पूंछ - तांछ के लिए बुलाया था । मैरिज गार्डन से एक व्यक्ति के 40 _50 हजार के जेवर और मोबाइल चोरी चला गया था । मोबाइल से पुलिस बालक तक पहुंची थी । इस जांच में पुलिस ने तीन दिन तक हिरासत में रखा और इस दौरान उसे नग्न कर पेड़ से बाँध कर जानवरो की तरह पीटा गया था । १३ मई को जब फिर पुलिस वाले गंगू सेन को यह आदेश दिया की अपने बेटे को कोतवाली भेज देना । इतना सुनने के बाद बालक ने तेल डाल कर आग लगा ली थी ।
.jpg)
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें