छतरपुर // पन्ना जिले के धरमपुर थाना इलाके के नवस्ता गाँव में सोमवार को रामविशाल भ
इस घटना में सुरक्षित बचे भाई राजा भैया ने बताया की राम विशाल , दादू , श्रीमति नीलम गम्भीर रूप से झुलस गई और राम दास ( 28) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना कीसूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र अजयगढ लेकर आई जहां प्राथमिक उपचार कर पन्ना चिकित्सालय रिफर कर दिया गयातो वही मृतक रामदास का शव पीएम के लिए भेज मर्ग कायम किया।पन्ना के डॉ एच एन शर्मा बताया की रामविशाल और दादू ८० फीसदी जले हैं नीलम कुछ ठीक , हालत गंभीर है । .jpg)
.jpg)
पन्ना जिले की यह कोई पहली घटना घटना नहीं है अभी कुछ ही माह पहले शहर के जुगुल किशोर जी मं दिर के पास एक घर में विस्फोटक सामाग्री के कारण हुए विस्फोट म ें एक की मौत हो गई थी और घर क् षतिग्रस्त हो गया, था । नवस्ता गाँव में भुर्जी के घर में भी शादी समारोह के लिए पठाके और देशी बम बनाये जाते थे , घर के अंदर और बीच गाँव में यह सारा काम होता था ।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें