नकली बीज, खाद और दवा के कारोबारी या तो सुधर जाए या प्रदेश छोड़ कर भाग जाए00 कमल पटेल
नकली , बीज , खाद और दवा बेचने वालों के यहाँ छापा ।
खंडवा में पकड़ाए नकली बीजो के टैग।
जिम्मेदार अधिकारी हुए निलंबित।
नकली टैग की मात्रा का किया जा रहा है आंकलन।
खंडवा //एम पी /
4 जून मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बीजो के नकली टैग बड़ी मात्रा में पकड़ाए है।खंडवा के ग्राम बाबरिया काज़ी में बालाजी सीड्स, प्रगति एग्रो सीड्स पजरिया और उत्तम सीड्स डोंडवाड़ा पर छापे मारकर बीजो के नकली टैग पकड़े गये है।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज इस मामले में बड़ा खुलासा किया औऱ दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए खंडवा जिले के उपसंचालक कृषि और बीज निगम के प्रमुख अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें