31 दिसंबर, 2020

Farmar _Soside_मेरे अंग बेच कर कर्ज चुका ले सरकार


 

मरने के बाद मेरा शरीर शासन को दे दें ,मेरा एक एक अंग बेच कर कर्जा  चुका लें 

रवींद्र व्यास
छतरपुर। // ३१ दिसंबर २० //   मेरी तीन  पुत्री और एक पुत्र हैं किसी की उम्र 16 वर्ष से ज्यादा नहीं है | मेरी परिवार से प्रार्थना है कि मेरे मरने के उपरान्त मेरा शरीर शासन के सुपुर्द कर दे , जिससे मेरे शरीर का एक एक अंग वो  बेच सके ,जिससे शासन का कर्जा चुक सके | यह अंतिम पत्र उस किसान का है जिसने बिजली विभाग द्वारा की गई कुर्की और बेइज्जती से त्रस्त होकर लिखा और खेत पर जा कर आत्म हत्या कर ली | जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 25 हजार की आर्थिक सहायता दी है l अपने दूसरे प्रेस नोट में प्रशासन ने यह सिद्ध करने का जतन भी किया है कि मृतक के नाम कोई जमीन नहीं है l

   छतरपुर से 17 किमी दूर मातगुवां में किसान मुनेंद्र राजपूत { 35} ने दोपहर करीब 1:00 बजे अपने खेत पर लगे आम के पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर  कर आत्महत्या कर ली |  आत्म ह्त्या के पहले अपने लिखे पत्र में मृतक ने ना सिर्फ अंग बेचकर कर्जा चुकाने की बात लिखी है बल्कि मीडिया की कार्य प्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया है | उसने लिखा है कि एक प्रार्थना मीडिया वालों से है कि आप शासन की अच्छाइया तो बहुत टी वी और मीडिया में दिखाते हैं एक गरीब की चिट्ठी को मीडिया टी वी में दिखाने की कृपा करें सभी मीडिया वालों को मेरा अंतिम नमस्कार  - राम राम | कर्ज ना चुका सकने का कारण भी उसने लिखा है कि मेरी एक भैंस करेंट लगने से मर गई ,तीन भैंस चोरी हो गई , आषाढ़ में ( खरीफ फसल ) खेती में कुछ नहीं मिला ,लाकडाउन में कोई काम नहीं ना ही चक्की चली इस कारण हम बिल नहीं दे सके | 


मृतक के भाई लोकेन्द्र राजपूत ने बताया मेरे भाई ने आत्म ह्त्या की है , बिजली बिल साल भर से ना भरने के कारण बिजली विभाग ने कुर्की वारंट जारी कर  सोमवार को चक्की और मोटरसाइकिल जप्त कर ली गाँव में बेइज्जती की और जलील किया | वो निवेदन करते रहे की कुछ समय दे दो पर उनकी एक नहीं सुनी |  असल में साल भर से नुक्सान था खरीफ की फसल हुई नहीं थी , गुजारा करने के लिए चक्की चलाते थे , बिजली वाले साल भर से एवरेज बिल दे रहे थीं हजार चार हजार का ,रीडिंग से भी नहीं दे रहे थे | ज्यादा बिल और फसल ना होने से उनके पास देने के लिए कुछ भी नहीं था | ऐसे में उनने खेत पर पेड़ से फ़ासी लगाकर बुधवार को आत्म ह्त्या कर ली | 

                       मातगुवां  पुलिस ने  किसान द्वारा आत्महत्या के मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है | उन्होंने  सुसाइड नोट मिलने की बात को भी स्वीकार किया है। बिजावर के क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने घटना को दुखद बताते हुए मुख्य मंत्री से बात करने की बात कही है ,उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग दिये जाने के लिए मुख्य मंत्री से बात करने की बात कही है l
 मृतक के नाम कृषि भूमि नहीं है

कलेक्टर छतरपुर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम मातगुवां के मृतक मुनेन्द्र राजपूत के परिजनों को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी गई है। मृतक की मां श्रीमती हरबाई के नाम 5 एचपी विद्युत कनेक्शन स्वीकृत है जिस पर 88 हजार 508 रूपए का भुगतान 3 वर्षों से लंबित है। बकाया राशि वसूली के लिए अक्टूबर एवं नवम्बर माह में नोटिस जारी किए गए तथा दिसम्बर में आर.आर.सी. जारी की गई। मृतक मुनेन्द्र राजपूत के नाम स कोई जमीन नहीं है। इनके पिता धनश्याम के नाम 2 हेक्टेयर जमीन है।
मृतक मुनेन्द्र और इनके भाई लोकेन्द्र राजपूत की पत्नियों के नाम संयुक्त रूप से 0.027 हेक्टेयर भूमि है, किन्तु इन्हें पीएम किसान का लाभ नहीं मिल रहा है। मृतक मुनेन्द्र का नाम पीएम आवास सूची में नाम था परंतु इनका पक्का आवास होने के कारण अपात्र होने से उन्हंे लाभ नहीं मिला। मृतक के पिता धनश्याम द्वारा अक्टूबर 2020 में सेवा सहकारी समिति मातगुवां से खाद के लिए 14 हजार 200 रूपए का ऋण सहकारी समिति से लिया गया।
मृतक मुनेन्द्र राजपूत की मां ग्राम में आटा पीसने की चक्की संचालित करती थी। विद्युत खपत की राशि का भुगतान नहीं किया गया था। मृतक के पिता घनश्याम लोधी को पीएम-सीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त होता है। उन्हें अभी तक 5 किश्तों के रूप में 10 हजार रूपए की किसान सम्मान निधि दी जा चुकी है। वह पेंशनर होकर विद्युत वितरण कम्पनी से सेवानिवृत्त हुए हैं, जिसकी मासिक पेंशन 25 हजार 90 रूपए है और उसका भाई लोकेन्द्र वितरण केन्द्र छतरपुर ग्रामीण 1 में मीटर रीडर के पद पर बिजली विभाग में कार्यरत है।
               

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

Betting & Sportsbook Reviews | Iirinareal.com
Best Betting and cybersiliguri.com Sportsbook Reviews 더킹 카지노 경찰 for 안전 카지노 사이트 United States. BetOnline Sportsbook Reviews and 제왕 카지노 Free Bet Offers - IAR & 우리 카지노 먹튀 MI Sportsbooks.

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...