सतना/MP/ 28 /12/20
जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के जंगल में तेंदुआ का शव मिला l आशंका जताई जा रही है कि तेंदुए का शिकार किया गया है,l देर रात सूचना मिलने पर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे ,और तेंदुए की लाश को कब्जे में लेकर जाँच शुरू की
राम नगर के गौहानी के जंगल में तेंदुए का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल सर्चिंग मे बीट गार्ड ने देखा l तेंदुए के शव की सूचना मिलते ही वन विभाग के डीएफओ और मुकुंदपुर वाइट टाइगर रिजर्व की टीम भी मोके पर पहुंची l बताया जा रहा है कि तेंदुए का शव 4 दिन पुराना है, उम्र लगभग 4 वर्ष है, l
कुछ दिन पूर्व ही सफेद टाइगर सफारी मे एक सफेद बाघ का शव मिला था l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें