रवीन्द्र व्यास
दमोह / पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो ना सिर्फ एटीएम ब्लास्ट कर लूटता था बल्कि नकली नॉट भी छाप कर बाजार में चलाता था | इस गिरोह का सरगना भी एक इंजिनियर है जिसने टी वी सीरीयल से प्रेरणा ली और ज्ञान का उपयोग अपराध में करने लगा | पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद रु ,और नकली नॉट भी जप्त किये हैं |
सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा ने रविवार को में पत्रकारों को बताया कि किस एटीएम में केस डालने केस वेन जा रही है उसकी रेकी आरोपी करते थे | रात्रि में गार्ड के आने के पूर्व एटीएम कक्ष में प्रवेश कर केस ट्रे के पास जिलेटिन रॉड व डेटोनेटर लगा देते थे। बाद में मोटरसाइकिल की बैटरी से विस्फोट कर एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर देते थे ओर केस लेकर फरार हो जाते थे | आपस में बराबर बराबर रुपए बांट लेते थे। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी देवेंद्र पटेल सिविल इंजीनियर डिग्री धारक है वह पूर्व में यूपीएससी जैसी परीक्षा दे चुका है | देवेंद्र क्राइम अलर्ट जैसे टीवी पर कार्यक्रम देखकर नई नई पद्धति से अपराध करने का तरीका तलाशता है ।श्री शर्मा ने बताया कि देवेंद्र पटेल के पास से 3 लाख 50 हजार के नकली नोट और नकली नोट बनाने की सामग्री भी जप्त की गई है। इस मौके पर जांच दल के प्रमुख डीआईजी छतरपुर विवेक राज, डीआईजी सागर आर एस डेहरिया, एसपी दमोह हेमंत चौहान, एसपी पन्ना मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह भी उपस्थिति थे |
माल जप्ती में मिला नकली नोट का कारोबार
एटीएम ब्लास्ट के लूट के आरोपियों से पूछताछ कर जब पुलिस माल जप्ती हेतु पहुंची तो वहा नकली नोट एवं नकली नोट बनाने की सामग्री भी मिली जिसे भी पुलिस ने जप्त किया । आईजी अनिल शर्मा के अनुसार इस मामले में अलग से एक मामला दर्ज कर इसकी जांच की जाएगी कि इन नक़ली नोटों का उपयोग इनके द्वारा कहां और किस माध्यम से किया जाता था तथा इनके द्वारा जिस प्रकार से एटीएम की लूट की जाती थी उसमें नकली नोटों के बनाने का तार किस प्रकार से जुड़ा है। इस मामले की भी जांच की जा रही है तथा इन्हें जिलेटिन राड और डेनोनेटर किस माध्यम से व कहां से उपलब्ध होता था उस पर भी जांच की जाएगी।
आरोपियों पर इनाम
आईजी अनिल शर्मा ने पटेरा थानांतर्गत ग्राम देव डोंगरा एवं गैसाबाद थानांतर्गत ग्राम हिनौता कला की घटना पर 25 हजार ,का पन्ना जिले की सिमरिया की घटना पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इसके अलावा जबलपुर ,कटनी जिले की घटनाओं पर पुलिस इस मामले में इन अपराधियों का रिमांड लेकर इनसे पूछताछ करेगी। इस संबंध में सभी जानकारियां क्राइम ब्रांच भोपाल को भी भेज दी गई हैं।
ब्लास्ट कर लूटे सात एटीएम में
इस गेंग ने दमोह, जबलपुर, कटनी एवं पन्ना जिले में 7 एटीएम ब्लास्ट कर लगभग लाखों रुपए की लूट की । 6 मार्च 2020 की रात्रि पटेरा थानांतर्गत ग्राम देवडोंगरा के एटीएम में ब्लास्ट करके 5 लाख 96 हजार तथा गैसाबाद थानांतर्गत ग्राम हिनौता कला में 17 मई की रात्रि एटीएम में ब्लास्ट कर 20 लाख 32 हजार 500 रुपए तथा पन्ना जिले के ग्राम सिमरिया में एटीएम ब्लास्ट करके 23 लाख रुपए की राशि लूटी । जबलपुर जिले के नूनसर में 6 जून 19 को, मझौली में 22 जनवरी 20 को तथा कटनी जिले के बहोरीबंद में 25 अक्टूबर 19 को तथा बाकल में 24 नवंबर 2019 को एटीएम ब्लास्ट कर लूट की थी।
एसआईटी टीम का गठन
सागर संभाग में एटीएम ब्लास्ट कर लूट की घटनाओ को देख कर आईजी अनिल शर्मा ने जोन स्तर पर एसआईटी टीम का गठन किया था | छतरपुर डीआईजी विवेक राज की अध्यक्षता में गठित इस टीम में एसपी पन्ना मयंक अवस्थी ,डीआईजी सागर आर एस देहरिया एवं दमोह एसपी हेमंत चौहान को सम्मलित किया गया था |
गिरफ्तार हुए आरोपी जप्त हुआ माल
दमोह देहात थानांतर्गत ग्राम खजरी निवासी देवेंद्र पुत्र बलिराम पटेल 28 वर्ष(बी ई ) ,जागे उर्फ जागेश्वर पुत्र गुड्डा उर्फ संतोष पटेल 27 वर्ष, छोटू उर्फ नितेश पुत्र सुदामा पटेल 25 वर्ष, जय राम पुत्र मुन्नालाल पटेल उम्र 32 वर्ष, राकेश पुत्र गनेश पटेल उम्र 24 वर्ष, परम पुत्र सूरत लोधी उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 25 लाख 57 हजार रुपए नगद, दो देसी पिस्टल, 8 जिंदा राउंड कारतूस, डेटोनेटर,3 लाख 50 हजार के नकली नोट,कलर प्रिंटर, तीन मोटरसाइकिल ,दो मोबाइल, जिलेटिन रॉड एवं लैपटॉप को जप्त किया ।



