छतरपुर की लड़की की थाईलैंड में मौत
शव लाने में हो रही परेशानी : विदेश मंत्रालय और प्रशासन हुआ सक्रीय
छतरपुर / ravindra vyas/
मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर की रहने वाली सॉफ्टवेयर इजीनियर प्रज्ञा पालीवाल (२९) कि कल थाईलैंड के फुकेत शहर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई| उनके परिवार को जैसे ही इसकी सूचना उसके रूम मेट मरियम से मिली परिवार सकते में आ गया | परिवार में किसी के पास पासपोर्ट ना होने के कारण प्रज्ञा का पार्थिव शरीर छतरपुर लाने में परेशानी का सामना करना पद रहा है | इसकी जानकारी लगते ही छतरपुर विधायक , प्रशासन , और मुख्य मंत्री सक्रीय हुए | विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने हर तरह की मदद का भरोषा अपने ट्वीट से दिया है |
प्रज्ञा के भाई एस पी पालीवाल(शिक्षक) ने बताया की बेंगलुरु की एसेंटिअल कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी| क्यू नेट करके एक कम्पनी है हॉंग कांग बेस की उसकी ये मेंबर थी कम्पनी की हर साल मीटिंग होती है | इसबार यह कम्पनी की कॉन्फ्रेंस अटेंड करने बैंकॉक गई थी ११ तारीख को शुरू होना थी छह दिन की वो ७ तारीख को निकली थी और ८ तारीख को पहुँच गई थी | कल ९ तारीख को उसकी बेंगलोर में रूम मेट है मरियम उसने सूचना दी की आपकी सिस्टर का मेजर एक्सीडेंट हो गया और अस्पताल में ख़तम हो गई | अभी फेमली में किसी के पास पासपोर्ट नहीं है अतः जल्द से इसकी व्यवस्था हो जाए ताकि वह भारत आ सके |
,प्रज्ञा का परिवार छतरपुर के विधायक आलोक चतुर्वेदी के पास पहुंचा | विधायक चतुर्वेदी ने गंभीर समस्या को देखते हुए तत्काल इसकी जानकारी मुख्य मंत्री को दी और तत्काल ट्वीट कर विदेश मत्रालय से मदद की अपील की | विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ट्वीट कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया |
पुत्री की मौत के सदमे में परिवार ने अपर कलेक्टर प्रेम सिंह से भी मदद की अपील की प्रेम सिंह ने बताया कि प्रज्ञा की पिता और शिवकुमार पालीवाल और उनके ताऊ जी यहाँ आये थे उनके द्वारा पुत्री प्रज्ञा पालीवाल की थाईलैंड में सड़क हादसे की जानकारी दी गई | थाई लेंड से यहां लाने के लिए किसी के पास पासपोर्ट नहीं है | मदद की कार्यवाही की जा रही है , विधायक जी सांसद जी और प्रशासन स्तर पर मदद की जा रही है , पासपोर्ट बनने वगरैह की जो भी कार्यवाही है जल्द की जा रही है ताकि उसको छतरपुर जल्द से जल्द लाया जा सके |
इस मामले मुख्य मंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर पार्थिव शरीर लाने में हो रही परेशानी का जिक्र किया है |






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें