21 मई, 2015

मगर मच्छ ने निगला फायर वाचर



मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के फायर वाचर दुर्जन यादव 
 को मगर मच्छ नेनिगल लिया   टाइगर रिजर्व में काम करने वाला यह व्यक्ति ,टाइगर रिजर्व के अंदर  केन नदीके भैरा  घाट पर रोजान नहाने जाता था   गए रोज जब यह नहाने के लिए नदी में कूदा  तोफिर बाहर नहीं निकल पाया ।६०   घंटे से भी ज्यादा समय बीतने के बाद उसे खोजा नहीं जासका  फील्ड   डायरेक्टर  भी स्वीकारते हैं की मगर ज्यादा होने के कारण गोता खोर नदी मेंनहीं जा पा रहे हैं।

 फॉयर बॉचर 25 बर्षीय दुर्जन यादब  खाना  बना कर  नहाने  गया था  उसके  कपडे साबुन धाटके किनारे रखे है और बह पानी मे कूदा इसके बाद बापिस नही आया । केन नदी के इस भौरादेबस्थान मे झीलनुमा  बडी गहराई है खोजने के लिये लापता श्रमिक का पता लगाने पुलिस डॉगस्कबाइड और गोताखोरो की मदद भी ली  जा रही है । यहॉ पर बडी संख्या मे मगरमच्छ होने केकारण गोताखोर भी काम नही कर पा रहे है। 
फील्ड डॉयरेक्टर ने तलाश अभियान तेज करने की बात  कहते  है । वे बताते हैं की १८ ता कीसुबह की घटना है श्रमिक दुर्जन सिंह यादव मंडला  निवासी है , वह केम्प में खाना पकाकर नदी नहाने गया था , काफी खोज किया सर्च किया कल गुमशुदा की रिपोर्ट की है , पुलिस केडागस्कवाड़ , गोता खोर  आये नदी  में मगर ज्यादा होने के  कारण वे नदी में  जाने से  डर रहे  हैं /
पानी में जाने के बाद क्या हुआ स्पष्ट नहीं हो पाया है / मगर खा गया इसकी पोसिबिल्टी है  वह  डाइवलगा कर हर दिन नहाता था , युवा है फिजिकल भी ठीक है । 
 पर कुछ अनसुलझे सवाल हैं जिनके जबाब टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के पास नहीं हैं ।  केन नदी  में  बड़ी संख्या में मगर मच्छ होने की बात खुद पार्क प्रबंधन करता है । ऐसे खतरनाक स्थान पर  पार्क  को एक चेतावनी बोर्ड लगाने की जरुरत थी जो नहीं लगाया गया । यहां आने वाले टूरिस्टों को तो यहाँ जाने से रोका जाता था किन्तु पार्क का ही एक श्रमिक रोजाना यहां नहाता था जिसकी रोक थाम की जरुरत पार्क प्रबंधन ने नहीं समझी ।  सामाजिक संस्था सोसल मीडिया फाउंडेशन के उपाध्यक्ष आर के थापक  कहते हैं कियाः पूर्णतः पार्क प्रबंधन की लापरवाही है । 

19 मई, 2015

विस्फोट से घर उडा, तीन गंभीर एक की मौत



छतरपुर // पन्ना जिले के धरमपुर थाना इलाके के   नवस्ता  गाँव में सोमवार  को रामविशाल ुर्जी ( 60 )के घर में  विस्फोटक सामाग्री बनाते समय  अचानक हुए  विस्फोट में पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। , विस्फोट होते ही घर में आग लग गई  आज  जिसमें भी एक की मौत और तीन लोग गंभीर रूप सेझुलस गये है। जिन्हे उपचार हेतु पन्ना जिला अस्पताल भर्ती किया गया है । 
इस घटना में सुरक्षित बचे भाई राजा भैया ने बताया  की राम विशाल , दादू  , श्रीमति नीलम  गम्भीर रूप से झुलस गई और राम दास ( 28) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना कीसूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र अजयगढ लेकर आई जहां प्राथमिक उपचार कर पन्ना चिकित्सालय रिफर कर दिया गयातो वही मृतक रामदास का शव पीएम के लिए भेज मर्ग कायम किया।पन्ना के  डॉ  एच एन शर्मा  बताया की रामविशाल और दादू ८० फीसदी जले हैं  नीलम कुछ ठीक , हालत गंभीर है । 
पन्ना जिले की यह कोई पहली घटना घटना नहीं है अभी  कुछ ही माह  पहले शहर के जुगुल किशोर जी मंदिर के पास एक घर में विस्फोटक सामाग्री के कारण हुए विस्फोट ें एक की मौत हो गई थी और घर क्षतिग्रस्त हो गया, था ।  नवस्ता गाँव में भुर्जी के घर में भी शादी समारोह के लिए पठाके और देशी बम बनाये जाते थे , घर के अंदर और बीच गाँव में यह सारा काम   होता था । 



पुलिस के भय से बालक ने खुद को जिन्दा जलाया /

 




छतरपुर // मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक १४ वर्षीय बालक ने  पुलिस के भय से खुद को जिन्दा लिया । उपचार के लिए उसे ग्वालियर रेफर किया गया था , जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । नाराज नागरिकों ने आज बालक की अर्थी चौराहे पर रख कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की   । नाराज परिजन तभी माने जब पुलिस अधिकारी ने जांच का भरोषा देते हुए दोषी के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वाशन दिया । 
 बालक के पिता गंगू सेन ने बताया कि पुलिस के द्वारा हमारे बच्चे को बुरी तरह से मारा गया जिस  कारण उसकी मौत हो गई ,  आत्म ह्त्या कर ली । ९-१० ता को गार्डन में  चोरी हो गई थी \ पुलिस  घर पर आई और कहा    बच्चा कहाँ है उसकी कैमरे में फोटो है , बस ले कर चले गए , शाम को हम लिवा लाये ।  फिर दो पुलिस वाले  ले गए ,उसे तीन दिन तक कोतवाली में रखा और दो पुलिस वालों ने तीन दिन  नंगा कर मारा । १५ ता को  था सो छोड़ दिया , और बोले की इसकी मार्क शीट लेकर इसे साथ लेकर आना / हमने कहा  जब आदेश करेंगे तब हम  आ जायेंगे । जब हम उसे लेकर आये तब वह चल   नहीं पा रहा था । अस्पताल  भर्ती रहा । १३ ता को फिर सुड़ेले  नामक पुलिस वाला आया  बोला  बुलाया है यादव दरोगा ने  लेकर आ जाना । इसके बाद उसने तेल डाल कर आग लगा ली , हम उसे इसी तरह जाली हुई दशा में कोतवाली लेकर पहुंचे  कहा की आपने बुलाया था  इसने आग लगा ली है हम इसे लेकर आये हैं । , तो कोतवाली से हमको भगा दिया बोले चले जाओ सीधे अस्पताल जाओ , अस्पताल से इलाज के बाद  रेफर कर दिया,  ग्वालियर गए वहां खत्म हो गया  ,। 
 इसी घटना से नाराज नागरिकों ने आज  पपौरा चौराहे पर अर्थी रख कर जाम लगाया । पुलिस के खिलाफ जैम कर नारे बाजी की । को पुलिस ने हाथ जोड़ कर समझाईस दी और जांच का भरोषा दिया तब कहीं जा कर  बालक का अंतिम  संस्कार हो सका । 

  दरअसल मामला  एक चोरी की तहकीकात का है । कोतवाली पुलिस ने ९-१० मई की रात संगम मैरिज गार्डन में हुई एक चोरी के मामले में बालक को  पूंछ - तांछ  के लिए बुलाया था ।  मैरिज गार्डन से एक व्यक्ति के 40 _50 हजार के  जेवर और मोबाइल चोरी चला गया था । मोबाइल  से पुलिस बालक तक पहुंची थी । इस जांच में पुलिस ने तीन दिन तक हिरासत में रखा  और इस दौरान उसे नग्न कर पेड़ से बाँध कर जानवरो की तरह पीटा  गया था  ।  १३ मई को जब फिर पुलिस वाले  गंगू सेन को   यह आदेश दिया की अपने बेटे को कोतवाली भेज देना । इतना सुनने के बाद बालक ने तेल डाल  कर आग लगा ली थी ।  
इस मामले पर टीकमगढ़ के एडिशनल एस  पी - सुनील तिवारी कहते हैं की एक सूचना प्राप्त हुई है की उनके बच्चे के साथ मारपीट की है , जिससे लज्जित  होकर उसने ऐसा कदम उठाया है , हम इसकी समग्र रूप से जाँच कराएंगे , जांच में यदि कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही करेंगे \


विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...