2013_महाराजपुर 48 विधानसभा में 15 उम्मीदवार
कांग्रेस से महेंद्र सिंह,
भाजपा से मानवेंद्र सिंह,
बसपा से राकेश पाठक,
एनसीपी से वीरेंद्र पाठक,
सपा से अंजुल सक्सेना,
अपना दल से महेंद्र कुमार चौरसिया,
समानता दल से महेश चंद्र कुशवाहा,
राष्ट्रीय शक्ति चेतना पार्टी से रविंद सिंह बुंदेला
निर्दलीय उम्मीदवार _
उमाशंकर चौरसिया, परमभक्त यादव, रामदास अनुरागी, वीरेंद्र रिछारिया, सुरेंद्र कुमार, संजय पाराशर, संदीप रिछारिया कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।
चंदला
में एक भी नाम वापस नहीं
भाजपा से आरडी प्रजापति,
एनसीपी से रामसेवक वर्मा,
कांग्रेस से हरप्रसाद अनुरागी,
बसपा से हल्के प्रसाद,
बसपा से
राजकुमार
सपा से शिवरतन उम्मीदवार हैं।
राजनगर एक दर्जन लोग मैदान में भाजपा से डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया,
कांग्रेस से विक्रम सिंह,
बसपा से
बाला प्रसाद,
सपा से धमेंद्र सिंह ।
निर्दलीय
उम्मीदवार __कमलापत अग्निहोत्री, इमरान, नीरज, बृजेश,
राजेश कुमार, रामनरेश, रामप्रसाद, रामेश्वर प्रसाद चुनाव मैदान में हैं।
छतरपुर विधानसभा क्षेत्र
भाजपा से ललिता यादव,
कांग्रेस से आलोक चतुर्वेदी,
एनसीपी से
अब्दुल समीर,
बसपा से प्रहलाद,
सपा से अरुण कुमार मिश्रा,
अपना दल से देवीदीन
निर्दलीय
प्रत्याशी __कांग्रेस नेता डीलमणि सिंह, भाजपा नेता पंकज पहारिया,
मुन्ना, नबाब खान, राहुल राय, ललिता राजपूत, संतोष कुमार सहित 13 लोग चुनाव मैदान में
रह गए हैं।
बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र
भाजपा से रेखा यादव,
कांग्रेस से तिलक सिंह,
बसपा से आनंद सिंह,
कम्युनिस्ट पार्टी से बाबूलाल,
बहुजन संघर्ष दल से देवीदीन,
भारतीय शक्ति
चेतना पार्टी से नारायण,
सपा से पहलवान
निर्दलीय प्रत्याशी _ कल्लू,
चतुरेश, जगदीश, जगदीश सिंह, जगना अहिरवार, जहीर अहमद, नथुवा, प्रताप सिंह, बृजेश, मदन
रैकवार, राजेश प्रजापति, लखन सहित 19 लोग चुनाव मैदान में हैं। 15 से अधिक उम्मीदवार
होने के कारण यहां पर प्रशासन को प्रत्येक मतदान केंद्र में दो मशीनों को इस्तेमाल
करना होगा।
|
02 दिसंबर, 2013
विधान सभा चुनाव में छतरपुर जिले के दावेदार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड
बुंदेलखंड की डायरी विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड रवीन्द्र व्यास दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए 2025 में कई...
-
बुंदेलखंड की डायरी सियासी सम्मान दांव पर रवीन्द्र व्यास बुंदेलखंड के सागर संभाग में इस बार 72 .73 मतदान ...
-
बुंदेलखंड की डायरी रवीन्द्र व्यास बुन्देलखण्ड से प्रकृति कुछ इस तरह से नाराज हैं कि कभी अवर्षा तो कभी अति वर्...
-
सियासी शब्द संग्राम बुंदेलखंड की डायरी रवीन्द्र व्यास बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में प्रधान ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें